वेबसाईट बनाने की जानकारी - भाग ३

टेम्प्लेट मतलब रेडिमेड डिझाईन्स. वेबसाईट का पेहराव....‘लूक ऍण्ड फिल’। रेडी टू युज। इस में पेज के डिझाईन तथा रंगसंयोजन, फॉन्ट इत्यादी अनेक चीज़ें पहले ही निश्चित की गई है। इस वजह से हमारा पेज डिझाईनिंग का समय बच जाता है। वैसे ही जिन्हें पेज डिझाईन करना मुश्किल लगता है उनके लिए ये टेम्पलेटस् तो किसी वरदान कम नही। टेम्प्लेट सिलेक्ट करके ‘चूझ’ बटन पर क्लिक करें। टेम्पलेट दिखाने से पहले डोमेन नेम निश्चित करना जरुरी है।

website domain

टेम्प्लेट सिलेक्ट करने के बाद ‘चूझ युवर डोमेन’ यह विंडो ओपन होगी। यहा हमें जो डोमेन नेम चाहिये वह टाईप कर सकते है। लेकिन डोमेन नेम हमारे विषय के अनुरुप और बहुतही आसान शब्दों से बना होना चाहिए। ताकीं इंटरनेट सर्च में हमारी वेबसाईट आसानी से दिख सकती है। उदाहरण के लिये अभी बन रहें वेबसाईट के लिए ‘mytraveltrips’ यह डोमेन नेम निश्चित किया है। वैसे ही .com यह डोमेन चुन सकते है। किन्तु अभी वीबली की फ्री टेम्पलेट इस्तेमाल करने की वजह से ‘mytraveltrips.weebly.com’ ऐसा डोमेन नेम दिखेगा। अगर पेड डोमेन लिया तो ‘mytraveltrips.com’ इस तरह दिखेगा। पर इस के लिए निश्‍चित की गई राशि भरनी पडेगी। डोमेन नेम चुनने के बाद हमारी टेम्पलेट ऐसी दिखेगी।

website domain

 

ट्रिप और ट्रॅव्हलिंग इस विषय के लिए ऊपर दी गयी टेम्प्लेट भी अच्छी दिख सकती है। परन्तु इस रेडिमेड टेम्पलेट में भी हम जो चाहे वो बदल कर सकते है। यह वेबसाईट का होम पेज है। इसमें हम पेजेस कीसंख्या बढा सकते है। इस के लिए पेजेस के मेन्यू पर क्लिक करना पडेगा।

इस के बाद निचे दिए गये इमेज में दी गई विंडो ओपन होगी। इस में हम पेजेस के विषय में सारे बदल कर सकते है। होम पेज के लिए हम बडी इमेज का पेज ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है। इसके लिए हमें बायीं तरफ होनेवाले ‘होम’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात बाजू में रहनेवाले पेज लेआऊट में से ‘टॉल हेडर’ यह पर्याय चुनने से बडी इमेज होम पेज पर डाल सकते है। या फिर अन्य पर्याय भी चुन सकते है। पेजेस की संख्या बढाने के लिए ‘अ‍ॅड पेज+’ इस बटन पर क्लिक करें। इस समय पेज टाईप सिलेक्ट करना आवश्यक है। इस वेबसाईट के लिए ‘स्टॅन्डर्ड पेज’ का पर्याय उचित होगा। ‘होम पेज’ के सिवाय अन्य पेजेस् के लिए ‘शॉर्ट हेडर’ या ‘नो हेडर’ का पर्याय चुन सकते है। सिर्फ यह पर्याय विषय के आवश्यकतानुसार चुनना अधिक अच्छा होगा।

website pages

होम पेज के बॉक्स में हम पेजेस् को नाम दे सकते है। यदि किसी पेज कि कॉपी करनी हो तथा कोइ पेज डिलिट करना हो तो वह संबंधित पेज बायी तरफ के लिस्ट से सिलेक्ट करें फिर कॉपी पेज या डिलिट पेज इन पर्यायोंका उपयोग करें। पेजेस मे बदलाव करने के बाद ‘सेव्ह ऍण्ड एडिट’ इस बटन पर क्लिक करके फिर बिल्ड मेन्यू पर क्लिक करने से हम होम पेज पर पहुँच सकते है।

‘माय ट्रॅव्हल ट्रिप्स’ कुल मिलाकर छह पेजेस बनाए गये है। किन्तु हमारे पास उपलब्ध होनेवाले मटिरियलनुसार पेजेस की संख्या कम-ज्यादा हो सकती है। अभी सबसे पहले होम पेज बनाना आवश्यक है।

website title१. वेबसाईट टायटल होम पेज पर सबसे पहले वेबसाईट टायटल दिखाया है। उस पर क्लिक करके हम अपनी वेबसाईट का नाम टाईप कर सकते है। परन्तु वेबसाईट का नाम विषय के अनुरूप तय करें।

 

 

 

website२. होम पेज टायटल इसका सब टायटल जैसा भी उपयोग हो सकता है। परंतु यह टायटल रखना है या नही यह ङ्गैसला हम कर सकते है। यह टायटल पेज पर दिखाने के लिए हमें आगे दी गयी कृती करनी पडेगी। टायटल ऑप्शन पेजपर ‘ड्रॅग अ‍ॅण्ड ड्रॉप’ पद्धती से लाया जायें। इसके बाद आनेवाले बॉक्स में हम टाईप कर सकते है। यहाँ रेडिमेड टेम्प्लेट होने की वजह से फॉन्ट, साईज, कलर तथा अन्य चीजें निश्चित होती है। इससे काम बहुत आसान होता है।

 

 

३. टेक्स्ट टेक्स्ट टाईप करने के लिये भी टायटल के जैसे ड्रॅग अ‍ॅण्ड ड्रॉप तरीके से ही टेक्स्ट ऑप्शन पेजपर लाया जा सकता है। तथा उपर दिखाई गई इमेज की तरह पेजपर आये हुए बॉक्स में टाईप किया जा सकता है। लेकिन इसके लिये टायटल के बाजूका टेक्स्ट ऑप्शन चुनना होगा। इसी प्रकार ‘4’ नंबर का टेक्स्ट भी पेजपर लाया जा सकता है।website text

होम पेज का सबसे बडा आकर्षण होता है ‘इमेज’। होम पेज का इमेज वेबसाईट का चेहरा हो सकता है। रेडीमेड टेम्प्लेट मे जो इमेज आती है, वो हमारे वेबसाईट के विषय के अनुसार नही होती। इसिलिये इमेज बदलना आवश्यक होता है। इमेज पर कर्सर रखने पर वहाँ दाहिनी ओर ‘एडिट इमेज’ यह पर्याय मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद बाई ओर के ‘अ‍ॅड इमेज’ बटन पर क्लिक करें। फोटो अपलोड करने के लिये हरे रंग के बटन पर क्लिक कर के अपने कॉम्प्युटर मे से जो चाहे वो इमेज सिलेक्ट कर सकते है।website text 2

फिर ‘ओपन’ बटन पर क्लिक करने के बाद वही सिलेक्टेड इमेज होम पेज पर अपलोड होगी। लेकिन यह पेज सेव्ह करना जरूरी है। इसके लिये ‘सेव्ह टू धीस पेज ओनली’ यह पर्याय चुनना होगा। इसके बाद हमारा होम पेज पुरी तरहा से तैय्यार हो जायेगा।website text 3

इस वेबसाईट पर ‘माय रिसेन्ट ट्रिप्स’ यह दूसरा पेज हमने अ‍ॅड किया है। ‘इमेज विथ टेक्स्ट’ इस कॉम्बिनेशन के जरीये हम यह पेज आकर्षक तरीके से डिझाईन कर सकते है।

नीचे दिखाये गये इमेज के अनुसार पेज पर सबसे ऊपर बडी इमेज दिखाई गयी है। यह इमेज भी हम पहले इमेज की तरह बदल सकते है। टायटल के नीचे दिखाया गया टेक्स्ट भी पेज पर कैसे लाना है, इसका उदहारण भी हमने पहले ही देखा है। उसी तरीके से पेज पर टेक्स्ट भी लाया जा सकता है। टेक्स्ट के नीचे दिखाई गई इमेज पेज पर अपलोड करनी है। इसके लिये बांई ओर की सेटिंग पॅनेल मे से टेक्स्ट ऑप्शन के नीचे दिखाये गये इमेज ऑप्शन को ‘ड्रॅग अ‍ॅण्ड ड्रॉप’ के द्वारा पेज पर लाये।

website

‘अपलोड इमेज’ पर क्लिक करके पहले की तरह इमेज सिलेक्ट करे। इमेज अपलोड होने के बाद किसी कॉर्नर से उसका साईज बदल सकते है। इसी प्रकार से इमेज और टेक्स्ट इनसर्ट कर सकते है। फिर हमारा दूसरा पेज तैयार हो जायेगा।

क्रमश:

My Twitter Handle    

PART 1     PART 2