कोरोना का मूल और वुहान लैब से जुडी खबरें
नवंबर २०१९ के कोरोना संक्रमण की जानकारी चीन ने छुपाई – अमरिकी अखबार का दावा वॉशिंग्टन/बीजिंग – चीन ने जानबूझकर विश्वभर में कोरोना का संक्रमण फैलाया, इसकी पुष्टि करनेवाली नई जानकारी सामने आयी है। अमरीका के ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ नामक अखबार ने यह खबर प्रकाशित की है कि चीन की ‘वुहान लैब’ के वैज्ञानिक नवंबर २०१९ में ही कोरोना संक्रमित हुए थे।इन वैज्ञानिकों को तुरंत ही अस्पतालों में दाखिल करना पड़ा