श्री सद्गुरु पुण्यक्षेत्रम्
सद्गुरु बापू अपने अग्रलेखों एवं प्रवचनों में से श्री सद्गुरु पुण्यक्षेत्रम् इस स्थान के महत्व के बारे में हमें बताते ही रहते हैं। इसी श्री सद्गुरु पुण्यक्षेत्रम् तीर्थक्षेत्र से संबंधित कार्य के सिलसिले मे आज दिनांक १३ अक्तूबर २०१७ को धुळे, जळगाव और नंदुरबार जिले के कुछ चुनिंदा श्रद्धावान सेवकों के साथ हॅपी होम स्थित मेरे कार्यालय में मिटींग हुई। इस मिटींग में महाधर्मवर्मन् योगीद्रसिंह और महाधर्मवर्मन् विशाखावीरा इनके साथ