अनिरुद्ध चलीसा

पिछले साल, नवरात्री के दौरान हम सब ने मिलकर श्री हरिगुरुग्राम में श्री अनिरुद्ध चलीसा का पाठ किया था । तब यह कार्यक्रम परम पूज्य बापूजी की “तपस्या” के दौरान हुआ था और इस साल भी यह कार्यक्रम उनकी “उपासना” के दौरान हो रहा है । हम सचमुच बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें फिर से इस पाठ में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिल रहा है । प्रत्येक श्रद्धावान को इस कार्यक्रम के स्थान पर आकर परम पूज्य बापू, नन्दमाता और सुचितदादा के “पदचिन्हों” पर बेलपत्र एवं तुलसी अर्पण करने का अवसर मिलेगा ।
परम पूज्य बापूजी की उपासना के दौरान अनिरुद्ध चलीसा का पाठ निश्चित ही हमें अधिक बल, शांति और समृद्धि प्रदान करेगा ।
मुंबई से बाहर रहनेवाले भक्तगण भी अपने घर पर कम से कम ११ बार श्री अनिरुद्ध चलीसा का पाठ करके यह लाभ पा सकते हैं ।
जैसा की हमें बापूजी ने इस साल के आरम्भ में बताया है कि, हमें इस भाव को मन में दृढ़ता से विकसित करना है कि, “एक विश्‍वास रहे पूरा, करता हरता गुरु ऎसा” । श्री अनिरुद्ध चलीसा का पाठ निश्चित रूप से इस बात को पाने में हमारी साहयता करेगा ।
आईये हम सब मिलकर “अनिरुद्ध चलीसा” के सांघिक पाठ का लाभ उठाएं ।
दिनांक: शनिवार, २० अक्तूबर २०१२
स्थान: श्री हरिगुरुग्राम (न्यू इंग्लिश हाय स्कूल, खेरवाडी पुलिस स्टेशन के पास, बान्द्रा (पूर्व), मुंबई ।
समय: ०९:३० से २०:३० बजे तक ।
Paduka Pradan Sohala

During the Adhiveshan held on the day following Aniruddha Pournima 2012, Bapu had announced the names of 125 new centres who had been recognized as ‘Authorized Kendras’. The ceremony for distribution of Padukas viz. ‘Paduka Pradan Sohala‘ for these Centres was held yesterday at Shri Harigurugram. The ceremony commenced in the morning and Shraddhavans from various parts of Maharashtra and outside could be seen at the function. Such was the

Aniruddha Chalisa

ll Hari Om ll Shree Aniruddha Chalisa Pathan began in a very pious atmosphere at Shree Harigurugram. The Padchinnh and idol of Bapu arrived at 9:15 AM. After this the ceremony started with chanting of Anhik, Shree Aadimata Shubhankara Stavanam and 9 Vachane of Sadguru Bapu.  Chanting of Shree Aniruddha Chalisa started at 10:00 AM. Shraddhavans have turned up in large numbers to take the advantage of this blessed opportunity.

Aniruddha Chalisa

 ll हरि ॐ ll   श्री अनिरुद्ध चलीसा पाठ (Aniruddha Chalisa)       पिछले साल, नवरात्री के दौरान हम सब ने मिलकर श्री हरिगुरुग्राम में श्री अनिरुद्ध चलीसा का पाठ किया था । तब यह कार्यक्रम परम पूज्य बापूजी की “तपस्या” के दौरान हुआ था और इस साल भी यह कार्यक्रम उनकी “उपासना” के दौरान हो रहा है । हम सचमुच बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें फिर से इस पाठ में भाग लेने का

Aniruddha Bapu

I had vide my blogpost dated 14th October 2012 mentioned about Shree Aniruddha Chalisa Pathan to be held at Shree Harigurugram tomorrow i.e 20/12/2012. Also as this event coincides with the period of Bapu’s Upasana it makes the event all the more pious. We can  also take darshan of “Padchinnh” of Param Pujya Bapu, Nandaai and Suchitdada and offer Bilwapatra and Tulsi. As Bapu has described this year as the