श्रीअनिरुध्द गुरूक्षेत्रम्‌ में हुआ श्री सुंदरकांड पठण

श्री अनिरुध्द गुरूक्षेत्रम्‌ में हुआ श्री सुंदरकांड पठण श्री अनिरुध्द गुरूक्षेत्रम्‌ में हुआ श्री सुंदरकांड पठण

जैसा कि बापू ने प्रवचनों के द्वारा बार बार बताया है, विश्व की अत्यधिक सुंदर चीज़ है ‘सुंदरकांड’! ऐसे इस सुंदरकांड का पठण श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम्‌ में दि. १० जनवरी से लेकर दि. १८ जनवरी, इस कालावधि में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रसन्न वातावरण में संपन्न हुआ। इन ९ दिनों में २४ पुरोहितों के द्वारा अलग अलग धुनों में किये गए इस पठण का आस्वाद कई श्रद्धावानों ने लिया। संपूर्ण श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम्‌ का माहौल इस सुंदरकांड पठण के कारण बहुत ही भक्तिमय बन गया था। ऐसे इस अभूतपूर्व समारोह का व्हिडिओ क्लिपिंग मैं मेरे श्रद्धावान मित्रों के लिए इस ब्लॉगपोस्ट के द्वारा दे रहा हूँ।

॥ हरि ॐ॥ श्रीराम॥ अंबज्ञ॥
My Twitter Handle

Related Post

Leave a Reply