चीन और पाकिस्तान को रोकने के लिए भारत की तैय्यारी
लद्दाख के निकट चीन की सेना की हरकतें – भारत कडी नजर रखकर है लद्दाख: लद्दाख के डेमचोक की नियंत्रण रेखा के निकट चीन की सेना रास्ते का निर्माण कर रही है| इस निर्माण कार्य पर हम कडी नजर रखकर है, यह जानकारी भारतीय सेना ने दी है| साथ ही नियंत्रण रेखा के निकट भारतीय सेना ने भी रास्ते का निर्माण कार्य शुरू किया है, यह बताया जा रहा है|