“अल्फा टू ओमेगा” न्यूज़लेटर – मई २०१८
‘अल्फा टू ओमेगा’ न्युजलेटर – हिन्दी संस्करण मई २०१८ संपादकीय, हरि ॐ श्रद्धावान सिंह/वीरा, २२ अप्रैल २०१८ को आयोजित मेगा रक्त दान शिविर की प्रतिक्रिया वास्तविक तौर पर अभूतपूर्व थी। अकेले मुंबई में एक दिन में कुल ५८३८ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सर्वप्रथम १९९९ में शुरू किया गया शिविर डॉ अनिरुद्ध जोशी (सद्गुरु बापू) की दृष्टि और प्रेरणा के साथ वर्षों से असाधाराण रुप में बढ़ गया है