जागतिक स्तर पर कोरोना के संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा

ओमिक्रॉन का फैलाव यह कोरोना महामारी का सबसे बुरा दौर साबित हो सकता है – उद्योजक बिल गेट्स की चेतावनी कोरोना संक्रमणवॉशिंग्टन – कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का फैलाव यह इस महामारी का सबसे बुरा दौर साबित हो सकता है, ऐसी चेतावनी अमरिकी उद्योजक बिल गेट्स ने दी। ओमिक्रॉन का संक्रमण इतनी तेज़ी के साथ बढ़ रहा है कि जल्द ही दुनिया के सभी देशों में उसका फैलाव हुआ दिखेगा, ऐसी चिंता भी गेट्स ने इस समय ज़ाहिर की। पिछले ही महीने में, कोरोना से भी अधिक भयानक महामारियो का सामना करना पड़ेगा, ऐसा गेट्स ने जताया था।

ट्विटर इस सोशल नेटवर्किंग साईट पर किए ट्विट्स के माध्यम से गेट्स ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे पर गौर फरमाया। ‘दुनिया फिर से सामान्य स्थिति में आ रही है, ऐसा जब लग रहा है, तभी नए वेरिएंट के रूप में बुरे दौर की शुरुआत हुई है। ओमिक्रॉन का झटका सभी को लगेगा ऐसा दिख रहा है। अब तक के इतिहास में यह सबसे तेज़ी से फैलनेवाला वायरस साबित हुआ है। जल्द ही दुनिया के सभी देशों में ओमिक्रॉन का फैलाव हो चुका होगा’, ऐसी चेतावनी इस अमरिकी उद्योजक ने दी।

आगे पढिये : ओमिक्रॉन का फैलाव यह कोरोना महामारी का सबसे बुरा दौर साबित हो सकता है - उद्योजक बिल गेट्स की चेतावनी
यूरोप से कोरोना का नया तूफान टकरा रहा है - स्वास्थ्य विशेषज्ञों का इशारा

कोरोना संक्रमणयना – यूरोपिय देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या भारी मात्रा में बढ़ रही है और इस महामारी का नया तूफान टकराता हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसा इशारा ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन’ (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने दिया। यूरोपियन क्षेत्र के ३८ देशों में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमित पाए गए हैं और ४ देशों में इस वेरिएंट का संक्रमण अन्य वेरिएंट पर हावी (डॉमिनंट स्ट्रेन) साबित होने का इशारा भी ‘डब्ल्यूएचओ’ के विशेषज्ञ हैन्स क्लुग ने दिया। जर्मनी में भी कोरोना का फैलाव बढ़ने की शुरूआत हुई है और कोरोना क्रिसमस की छुट्टी नहीं लेगा, इन शब्दों में नए चान्सलर ओलाफ शोल्ज़ ने इशारा दिया है। इस पृष्ठभूमि पर जर्मनी, नेदरलैण्डस्‌, पोर्तुगाल एवं स्वीड़न ने प्रतिबंध अधिक सख्त करने का ऐलान किया है।

बीते महीने दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के ‘ओमीक्रोन वेरिएंट’ का दायरा तेज़ी से बढ़ रहा है। अमरीका और यूरोप में संक्रमितों की संख्या बड़ी रफ्तार से बढ़ने की शुरूआत हुई है। जर्मनी, ब्रिटेन, डेन्मार्क, रशिया जैसे देशों में प्रतिदिन सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों के नए रिकार्ड दर्ज़ हो रहे हैं। अब तक विश्‍व के लगभग १०० देशों में ओमीक्रोन के संक्रमित सामने आए हैं। इस पृष्ठभूमि पर ‘डब्ल्यूएचओ’ ने यूरोप में बढ़ रहे ओमीक्रोन के संक्रमण को लेकर नया अलर्ट जारी किया है।

आगे पढिये : यूरोप से कोरोना का नया तूफान टकरा रहा है

कोरोना के नए विस्फोट के बाद चीन के दो शहरों में लॉकडाऊन शुरू

कोरोना संक्रमणबीजिंग – चीन के शिआन और डाँगशिंग शहरों में कोरोना का नया विस्फोट होने की बात सामने आयी है। इस विस्फोट के बाद दोनों शहरों में सख्त लॉकडाऊन का ऐलान किया गया है और स्थानीय नागरिकों के घर से निकलने पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसी बीच चीन के शिआन शहर में हुए कोरोना के विस्फोट के पीछे पाया गया वेरिएंट पाकिस्तानी विमान से उतरे संक्रमित से समानता दिखानेवाला होने की जानकारी चीनी यंत्रणाओं ने प्रदान की है।

चीन में पिछले कुछ महीनों में कोरोना के कई नए विस्फोट होते दिखाई दे रहे हैं। शिआन और डाँगशिंग में फैला संक्रमण इसी का हिस्सा होने की बात दिख रही है। अधिकांश विस्फोट विदेशी नागरिकों की वजह से या चीनी पर्यटकों के कारण शुरू होने का दावा चीनी हुकूमत ने किया है। महामारी का विस्फोट शुरू होने के बाद संबंधित शहर और प्रांतों में ‘ज़ीरो लॉकडाऊन’ शुरू हुआ है और इसके बावजूद चीन में कोरोना का संक्रमण अभी भी काबू ना होने की बात सामने आ रही है।

आगे पढिये : कोरोना के नए विस्फोट के बाद चीन के दो शहरों में लॉकडाऊन शुरू

ओमिक्रॉन के डर से जागतिक शेयर मार्केट्स में गिरावट – कच्चे तेल के दामों में भी पाँच प्रतिशत की गिरावट

कोरोना संक्रमणवॉशिंग्टन/लंडन – ओमिक्रॉन वेरिएंट के डर से दुनियाभर के शेयर मार्केट्स समेत कच्चे तेलों के दामों में भी बड़ी गिरावट आई है। अमरीका का शेयर निर्देशांक एक प्रतिशत से अधिक और युरोप तथा एशिया के निर्देशांक लगभग दो प्रतिशत से गिरे हैं। कच्चे तेल के दाम भी ५ प्रतिशत से गिरकर, प्रति बैरल ७० डॉलर्स के नीचे आए हैं। इस गिरावट के कारण जागतिक अर्थव्यवस्था की गति को फिर एक बार झटका लगने के संकेत विश्लेषकों ने दिए हैं।

ओमिक्रॉन वेरिएंट का फैलाव लगातार बढ़ रहा होकर, युरोप के देशों में लॉकडाउन पर अमल करना शुरू हुआ है। अमरीका में भी कुछ प्रांतों में प्रतिबंध घोषित किए गए हैं। ब्रिटेन में आनेवाले २४ से ४८ घंटों में लॉकडाउन के संदर्भ में ठोस निर्णय की घोषणा होने की संभावना है। इन सारी बातों के कारण निवेशकों में बेचैनी निर्माण हुई होकर, उसकी गूंजे शेयर बाजारों समेत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सुनाई दे रहीं हैं।

आगे पढिये : ओमिक्रॉन के डर से जागतिक शेयर मार्केट्स में गिरावट - कच्चे तेल के दामों में भी पाँच प्रतिशत की गिरावट

अमरीका और यूरोप में कोरोना संक्रमण में हुई खतरनाक बढ़ोतरी

कोरोना संक्रमणवॉशिंग्टन/ब्रुसेल्स – अमरीका और यूरोपिय देशों में कोरोना का संक्रमण फिर से खतरनाक स्तर पर बढ़ने लगा है। अमरीका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ड़र व्यक्त किया है कि, प्रति दिन सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या १० लाख तक जा सकती है। ब्रिटेन में ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से मृत हुए संक्रमितों की संख्या १२ हुई है। इसी बीच पिछले २४ घंटों के दौरान फ्रान्स में कोरोना के तकरीबन ६० हज़ार नए मामले सामने आए हैं और ओमीक्रोन संक्रमितों का आँकड़ा ३०० तक जा पहुँचा है। इस पृष्ठभूमि पर ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन’ (डब्ल्यूएचओ) ने इशारा दिया है कि, ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमितों की संख्या प्रत्येक तीन दिनों में १०० प्रतिशत बढ़ रही है।

दिसंबर के आरंभ से अमरीका में कोरोना संक्रमित और मृतकों की संख्या में ५० प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। हर हफ्ते दर्ज़ हो रहे संक्रमितों की औसतन संख्या १.२५ लाख तक जा पहुँची है। इनमें डेल्टा और ओमीक्रोन दोनों वेरिएंट के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना की वजह से हो रही मौतों के आँकड़े भी दो हज़ार के करीब जा पहुँचे हैं। इस पृष्ठभूमि पर ‘नैशनल इन्स्टीट्यूटस्‌ ऑफ हेल्थ’ के प्रमुख फ्रान्सिस कॉलिन्स ने तीव्र चिंता जतानेवाला इशारा दिया है।

आगे पढिये : अमरीका और यूरोप में कोरोना संक्रमण में हुई खतरनाक बढ़ोतरी