Thursday Announcements Dated 05-November-23

Thursday Announcements Dated 05-November-23

गुरुवार उपासना के बारे में सूचना

गुरुवार, दिनांक ०९ नवंबर २०२३ के दिन श्रीहरिगुरुग्राम, वांद्रे यहाँ पर, गुरुवार की उपासना एवं परमपूज्य बापू का पितृवचन नहीं होगा । कृपया, सभी श्रद्धावान इसे ध्यान में रखें ।

-----------------------------------------------

 

श्रीधनलक्ष्मी श्रीयंत्र पूजन उत्सव’ के बारे में सूचना 

हर साल की तरह, इस साल भी, ’श्रीधनलक्ष्मी श्रीयंत्र पूजन उत्सव’ शुक्रवार, दिनांक १० नवम्बर २०२३ के  दिन, श्रीहरिगुरुग्राम, बांद्रा (पूर्व) यहाँ, सुबह ९:०० से रात ९:०० बजे तक मनाया जाएगा ।

इस पावन अवसरपर, श्रध्दावान अपने परिवार के क्षेमकल्याण हेतु एवम्‌ स्वास्थ्य तथा सुख समृध्दी के लिए, श्रीयंत्रपर अभिषेक कर सकतें हैं | जिन श्रध्दावानोंके पास श्रीयंत्र नहीं है, वें नया श्रीयंत्र, पूजन के पश्चात, अपने घर, पूजाघर में रखने के लिए, ले जा सकते हैं ।

किसी कारणवश, जो श्रध्दावान श्रीयंत्र पूजन के लिए, खूद हाजीर नहीं रह सकते, उनकी सुविधा के लिए संस्था की ओर से ’श्रध्दावान सेवा’ द्वारा श्रीयंत्र पूजन की व्यवस्था की गयी है । ऐसे श्रध्दावान अपना श्रीयंत्र पूजन मूल्य के सहित अपने उपासना केंद्रपर जमा करें । उपासना केंद्रपर जमा किये गये श्रीयंत्रोंका पूजन दिनांक १० नवम्बर २०२३ के दिन उत्सवस्थल पर होगा । पूजन किये गये श्रीयंत्र, संबंधित श्रध्दावानोंको प्रसाद के साथ अपने उपासना केंद्रोंपर लौटाए जायेंगे । इसकी पूरी जानकारी आप केन्द्रपर श्रीगुरु सप्तसंघ सेवकसे ले सकते है। इसी तरह, इस पूजन का बुकींग, श्रध्दावान, श्रीहरिगुरुग्राम में गेट नं. ४ के सामने सी.सी.सी.सी. काउन्टरपर आजसे हर गुरुवार कर सकतें हैं । श्रद्धावानों की सुविधा हेतू इस पूजन की ऑन लाईन बुकिंग की व्यवस्था की गयी हैं ।अधिक जानकारी के लिए, श्रीहरिगुरुग्राम में, गेट नंबर ४ के सामने स्थित, आय टी काऊंटर से संपर्क करें । श्रध्दावान इस सुवर्ण अवसरका जरुर लाभ उठाएँ । 

-----------------------------------------------

श्री अनिरुद्ध पौर्णिमा २०२३ के बारे में सूचना

जिस दिन की, हर श्रद्धावान, आस लगाये बैठते हैं, वह दिन है "श्री अनिरुध्द पौर्णिमा" उत्सव अर्थात  ’परमपूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापू ’ का जन्मदिन। इस वर्ष, यह उत्सव, रविवार, दिनांक २६ नवम्बर २०२३ की रोज, सुबह ९:०० बजे से रात्रौ ९:०० बजे तक श्रीहरिगुरुग्राम, बान्द्रा (पूर्व) यहाँ पर संपन्न होगा ।

 परमपूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापू, भेट स्वरुप में फल, फूल, मिठाई, ग्रिटींग कार्ड अथवा अन्य कोई वस्तूओंका स्वीकार नहीं करेंगे।

 हरवर्ष की तरह, इस वर्ष भी, आनिरुद्ध पौर्णिमा के दिन श्रद्धावान सद्‌गुरु के दर्शन के साथ निम्नलिखित लाभ लें सकतें हैं :-

  १    ’श्री अनिरुध्द पौर्णिमा’ के उत्सव की शुरुवात, परमपूज्य सद्‌गुरु श्री अनिरुध्द बापू की उपासना से होती है । इस सद्‌गुरु उपासना की शुरुवात, सद्‍गुरु बापू के पंचधातु से बनी मूर्ती पर, पूज्य समीरदादा के द्वारा अभिषेक से होती है । 

 २   श्रद्धावान ’श्री किरातरुद्र पूजन’ कर सकतें हैं । इस पूजा में, श्री किरातरुद्र के आयुध्दों (त्रिशूल, धनुष्यबाण और श्रृंगी) पूजन किया जाता है । हर मानव को, समग्र विकास के लिए, जिस सार्मर्थ्य की आवश्यकता होती है, वो सामर्थ्य, श्रद्धावान, ’श्री किरातरुद्र पूजनद्वारा’, अनिरुध्द पौर्णिमा के दिन, आसानी से प्राप्त कर सकता हैं । श्रद्धावानों की सुविधा हेतू, इस पूजनका आँन लाईन बुकिंग भी किया जा सकता हैं।इस की अधिक जानकारी के लिए श्रीहरिगुरुग्राम में,गेट नंबर ४ के सामने स्थित ’आय टी’ काउंटर से संपर्क करें।

 ३    ’गार्‌हाणे’ स्टेज के यहाँ श्रद्धावान, अपने सद्‍गुरु से, ’गार्‌हाणे’ द्वारा अपने कुशल-क्षेम की प्रार्थना कर सकतें हैं । वहाँ पर श्रद्धावान ,’स्वेच्छा संकल्प सूदीप’ का प्रज्वलन भी कर सकतें हैं ।

 ४   सद्‌गुरु बापू के घर से आयी हुई, ’श्रीराम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमानजी’ की मूर्तियों पर, अभिषेक किया जाता है, तथा, वहाँ हो रहे ’श्रीरामरक्षास्तोत्र’ पठणमें भी, श्रध्दावान शामिल हो सकतें हैं ।

 ५    इसी तरह, ’उद अर्पण’ करके श्रध्दावान नकारात्मकता का नाश कर सकतें हैं ।

 ६   इस दिन, श्रद्धावानोंसे सिर्फ अप्पे-प्रसाद का स्विकार किया जाता है । यह अप्पे-प्रसाद सद्‍गुरु को बहुत प्रिय है ।

 इसी तरह ’श्री अनिरुध्द पौर्णिमा उत्सव’ का लाभ सभी श्रद्धावान लें सकतें हैं ।