पिपासा-१ अल्बम के अभंग हिन्दी भाषा में उपलब्ध

  pipasa-1 hindi lyrics

हरि ॐ,

इन्सान के जीवन में, ख़ासकर श्रद्धावान के जीवन में ‘भक्तिभाव चैतन्य’ की क्या अहमियत है, इसके बारे में सद्गुरु बापु हमें बता ही रहे हैं। इस भक्तिभाव चैतन्य में श्रद्धावानों को अधिक से अधिक भिगोने के लिए ‘स्वयंभगवान त्रिविक्रम मन्त्रगजर’, ‘त्रिविक्रम भजन’ जैसे साधनों के साथ साथ, हाल ही में ‘पिपासा’ अभंगमालिका के ‘पिपासा-३’ और ‘पिपासा-४’ ये अल्बम्स् भी लाँच हुए। ‘पिपासा’ अभंगसंग्रहमलिका तो हर एक श्रद्धावान के लिए अतीव आनन्द का भाण्डार है। जब ‘भक्तिभाव चैतन्य’ ये शब्द भी हम जानते नहीं थे, तब भी, ‘पिपासा’ मलिका के ‘पिपासा-१’ और ‘पिपासा-२’ इन पहले अल्बम्स् के आशयघन तथा सुश्राव्य अभंगों ने हमारे भक्तिभाव चैतन्य को ही बढ़ाया था।

आज हम देख ही रहे हैं कि बापु की महिमा भाषा और प्रान्त की सीमाओं को लाँघकर देश के कोने कोने तक और विदेशों में भी पहुँच रही है और हमारे बापु परिवार में बड़ी संख्या में बहुभाषिक श्रद्धावान शामिल हो रहे हैं। इन बहुभाषिक श्रद्धावानों की लंबे समय से यह प्रेमपूर्वक माँग थी कि ‘पिपासा’ अल्बम्स् भाषान्तरित रूप में उन्हें उपलब्ध हों, ताकि वे उनका और भी आनन्द उठा सकें।

आज यह ज़ाहिर करते हुए हमें खुशी हो रही है कि बापु की अकारण करुणा से ‘पिपासा-१’ इस अल्बम के अभंग हिन्दी भाषा में, उन्हीं धूनों में अपने ‘अनिरुद्ध भजन म्युझिक’ ऍप पर विनामूल्य उपलब्ध कराये गये हैं। बहुभाषिक श्रद्धावान वैसे भी पहले से ‘पिपासा-१’ मराठी भाषा में प्यार से गाते आये ही हैं; लेकिन अब अर्थ और स्पष्ट हो जाने के कारण वे इन अभंगों का, और प्यार से आनन्द उठा सकेंगे और भक्तिभाव चैतन्य में अधिक ही सराबोर हो जायेंगे।

। हरि ॐ । श्रीराम । अंबज्ञ । । नाथसंविध ।