परमात्मा का वादा कभी झूठा नहीं होता (Paramatma always keeps his promises) - Aniruddha Bapu‬

Paramatma always keeps his promises

परम पूज्य सद्‍गुरू श्री अनिरुद्ध बापूने उनके ०८ जनवरी २०१५ के हिंदी प्रवचनके दौरान ‘ परमात्मा (Paramatma) का वादा कभी झूठा नही होता, वह अपना वादा निभाता ही है’, इस बारे में बताया।

जो इन्सान का जन्म लेता है, वह सिर्फ दो ही प्रान्त या प्रदेश में जी सकता है। पहला आदिमाता और परमात्मा के इच्छा का दुसरा प्रान्त है नियमों का प्रान्त। दुसरे प्रान्त में जो मनुष्य जैसा जैसा करेगा वैसा वैसा उसे फल मिलेगा। जितना काम उतना फल। जितना पाप उतनी सजा। पहला जो प्रान्त है जिसमें सब कुछ आदिमाता की इच्छा से होता है, प्रेम (love) से होता है। श्रद्धावान को नियमों के प्रान्त से इच्छा के प्रान्त में किस तरह लाना है, यह वह परमात्मा जानता है। परमात्मा का वादा कभी झूठा नहीं होता। ‘राम सत्यसंकल्प प्रभु सभा काल बस तोरी।’ यह सन्तश्रेष्ठ श्री तुलसीदासजी (Tulsidas) का वचन सर्वथा सत्य है। ऐसे अपने लाडले अनिरुद्ध बापूने प्रवचनमें बताया, वो आप इस व्हिडिओ में देख सकते है।

॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥