
हिरण्यगर्भ स्टेज हम सभी लोगों को मालूम हैं, तो उसके साथ साथ एक विराट स्टेज आती है, विश्व की। यानी जब माँ जगदंबा जो है, वो ॐकाररूपी प्रणव को जन्म देते समय जो स्थिति होती है, जो उसकी ताकद, माँ की, माँ का जो सामर्थ्य, माँ की जो शक्ति, माँ की जो ताकद इस प्रसूति के लिए वास्तव में लाई जाती है, वो शक्ति विराट नहीं कहलाती तो इस प्रसूति के लिये, यानी इस विश्वोत्पत्ति के लिये, जितनी शक्ति आवश्यक है, उतना इस्तेमाल करने के बाद जो शक्ति रह जाती हैं शेष, वो शक्ति विराट हैं।
वो शक्ति कभी भी इस विश्वशक्ति में, जिस जिस शक्ति से विश्व बना है, उसमें अंतर्भूत हो सकती है, उसमें शामिल हो सकती है और चाहे जितने विश्व और भी उत्पन्न कर सकती हैं। और ये पंचमुख-विराट हनुमान देवता, ये जो पंचमुख हनुमंत है, ये पंचमुख हनुमानजी कैसे हैं? तो विराट है। यानी इनका मूल रुप कैसा है? तो माँ की वो शक्ति जो विश्व प्रसूत करने के बाद भी, सारे विश्व की रचना करने के बाद भी जो बाकी रह गई है और वो कितनी है, अनंत। विश्व सांत है, उसे एक लिमिट है, सीमा है।
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥