भारतीय सेना कि सज्जता
‘गगनशक्ति २०१८’ युद्धाभ्यास देश के शत्रुओं को झटका देने वाला – वायुसेना प्रमुख धनोआ नई दिल्ली: पाकिस्तान की सीमा के पास भारत के वायुसेना ने किए ‘गगनशक्ति २०१८’ युद्धाभ्यास का वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने मुआइना किया। यह अभ्यास देश के शत्रु के लिए आकाश और धरती पर झटका देने वाला है, ऐसा कहकर वायुसेना प्रमुख धनोआ ने समाधान व्यक्त किया है। इस युद्धाभ्यास के पिछले तीन दिनों में