आतंकवाद से जुडी महत्वपूर्ण खबरें
ओसामा बिन लादेन का लडका ‘हमजा’ पर अमरिका ने रखा १० लाख डॉलर्स का इनाम वॉशिंगटन – ‘अल कायदा का मृत प्रमुख ओसामा बिन लादेन का लडका हमजा बिन लादेन यह आतंकी अल कायदा संगठन का नया नेता बनकर सामने आ रहा है| उसने इंटरनेट पर व्हिडिओ और ऑडिओ संदेशा प्रसारित किये है और इसमें उसके अनुयायी लोगों को अमरिका और अमरिका के मित्रदेशों पर हमले करने का निवेदन किया है|