सुलेमानी की हत्या के बाद खाड़ी क्षेत्र में बदलते हालात
सुलेमानी की हत्या ‘आयएस’ को बल देगी – ‘आयएस’ से जुडी पत्रिका का दावा बगदाद – ईरान के लष्करी नेता जनरल कासेम सुलेमानी की हत्या आतंकी ‘आयएस’ संगठन के लिए सहायक होनेवाला ईश्वारी हस्तक्षेप साबित होता है, यह दावा ‘आयएस’ से जुडी पत्रिका ‘अल-नबा’ने किया है| ब्रिटीश वृत्तसंस्था ने इस से जुडी खबर प्रसिद्ध की है और इसमें सुलेमानी की हत्या का संबंध इतिहास के ‘रोमन-पर्शियन वॉर्स’ से जोडा गया