अफगानिस्तान से जुडी खबरें

अफ़गान सेना की कार्रवाई में ४४ तालिबानी ढ़ेर

afghan-talibanकाबुल – अफ़गान सेना ने नांगरहार और फराह प्रांत में कार्रवाई करके ४४ तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है। कतार में अफ़गान सरकार और तालिबान की चर्चा शुरू होने के लिए महज़ कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसी स्थिति में भी अफ़गान सेना और तालिबान के बीच जारी संघर्ष की तीव्रता बढ़ रही है। ऐसे में अफ़गान सेना की तालिबान के खिलाफ जारी इस कार्रवाई के लिए अमरीका की सहायता भी प्राप्त हो रही है।

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/44-talibans-killed-in-action-by-afghan-army/

अफ़गानिस्तान में अमरिकी सैनिकों पर हमला करने के लिए चीन ने किया था इनाम का ऐलान – अमरिकी वेबसाईट का दावा

afghan-us-chinaवर्जीनिया – चीन ने ‘नॉन-स्टेट ऐक्टर्स’ को आर्थिक सहायता प्रदान करके अफ़गानिस्तान में तैनात अमरिकी सैनिकों को लक्ष्य करने का ‘ऑफर’ दिया था। अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से यह जानकारी साझा की थी। एक अमरिकी वेबसाईट ने गोपनीय जानकारी के दाखिले से यह समाचार प्रसिद्ध किया, लेकिन अभी इस खबर की पुष्टी करना मुमकिन नही हुआ है।

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/china-announces-reward-for-attacking-us-troops-in-afghanistan/

अमरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफ़गानिस्तान में होगी ‘ब्लैकवॉटर’ के सैनिकों की तैनाती – न्यूज वेबसाईट का दावा

us-afghan-blackwaterइस्लामाबाद – अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प अब भी अफगानिस्तान से अमरिकी सैनिकों की वापसी पर कायम हैं। अगले कुछ दिनों में इन सैनिकों की वापसी शुरू होगी। अमरीका के अगले राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन भी अमरिकी सेना की वापसी नहीं रोकेंगे। अमरीका में सरकार स्थापित करने के बाद बायडेन अफ़गानिस्तान में ‘ब्लैकवॉटर’ कंपनी के कान्ट्रैक्ट सैनिकों की तैनाती करेंगे। 

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/blackwater-troops-to-be-deployed-in-afghanistan-after-us-troops-return/

अफ़गानिस्तान पर राज करने के लिए पाकिस्तान तालिबान को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है – पाकिस्तान के नेता ने लगाया आरोप

afghan-pak-talibanइस्लामाबाद/काबुल – ‘पाकिस्तान को सामरिक स्तर पर बढ़त बनाने के लिए अफ़गानिस्तान पर वर्चस्व स्थापित करना है। इसी कारण पाकिस्तान तालिबान को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। केवल तालिबान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान अपना क्षेत्रीय उद्देश्‍य पाने के लिए अल कायदा का भी इस्तेमाल कर रहा है’, ऐसा आरोप पाकिस्तान के पूर्व सांसद अफ्रासियाब खट्टक ने लगाया है।

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/pakistan-using-taliban-as-a-weapon-to-rule-afghanistan/

तालिबानी नेताओं की पाकिस्तान में मौजूदगी, यह अफ़गानिस्तान की सार्वभूमता के लिए ख़तरा – अफ़गानिस्तान की आलोचना

taliban-pak-afghanistanवॉशिंग्टन – तालिबान के नेताओं की पाकिस्तान में मौजूदगी और उनके द्वारा प्रशिक्षण अड्डों की की गयी भेंट, ये बातें बहुत ही गंभीर होकर, उससे अफ़गानिस्तान की सार्वभूमता को ख़तरा निर्माण होने की आलोचना अफ़गानिस्तान के विदेश विभाग ने की है। कुछ दिन पहले तालिबान से संबंधित सोशल मीडिया अकाऊंट्स पर विडिओ जारी हुए हैं। 

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/presence-of-taliban-leaders-in-pakistan-threatens-the-sovereignty-of-afghanistan/