चरणों में अटूट विश्वास रखना। (Unshaken faith in the lotus feet of Sai)

साई चरणों में अटूट विश्वास रखना। (Keep unshaken faith in the lotus feet of Sai) - Aniruddha Bapu

परम पूज्य सद्‍गुरू श्री अनिरुद्ध बापूने उनके ०८ जनवरी २०१५ के हिंदी प्रवचन के दौरान ‘साईचरणों में अटूट विश्वास रखना’, इस बारे में बताया। 

मै नादान हूँ, निकम्मा हूँ ऐसे मत सोचो। साई नाथजी का वचन है- ‘शरण में मेरी आया और निकम्मा निकला। बतला दो बतला दो ऐसा कोई॥’ अगर मेरे मन मे साई के प्रति श्रद्धा हैं, मनसे मै साई के शरण में हूँ तो बस है। वो अपने आप बढते रहनेवाला हैं। प्रार्थना मे और प्रार्थना करने वाले मे भी ताकद है किंतु सबसे जादा प्रार्थना सुनने वालेमें कानों में ताकद है। उसपर भरोसा करो। ‘जान लो यहॉं पर है सहायता सभी के लिए, मांगे जो जो मिले वह वह उसे।’ साई हमारा हित चाहता है। कभी कभी उसे कठोर निर्णय भी लेने पडते हैं। खूद के पास इतना कम है ऐसे कभीभी मन में नही लाना। उलटा जो भी हैं मेरे बाप के पास भरपूर है, वो मुझे देनेके लिए तैयार भी है और देगा भी इतनी धारणा होनी चाहिए, ऐसे अपने लाडले अनिरुद्ध बापूने प्रवचन में बताया, वो आप इस व्हिडिओ में देख सकते है।

॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥