ट्विटर- भाग १

इस सदी (२०००) के पहले ही दशक में I.T. (Information Technology) की एक शाखा, सोशल इंजिनियरिंग (Social Engineering) ने सर्वत्र धूम मचा दी है। जो विश्व पहले एक-दूसरे के केवल करीब आया था, वह अब एक दूसरे से जुड़ भी चुका हैं, इसकी वजह है Social Engineering! इससे न केवल जानकारियों व सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है, बल्कि एक दूसरे की भावनाएँ, संवेदनाएँ भी सकी पहुँचने लगी है। इसी की वजह से, आगे होनेवाली विश्वस्तरीय घटनाओं व बदलाव, दोनों की नींव रखी जाने लगी है।

इस सोशल इंजिनिअरिंग की धूम में सबसे मज़बूत, पूर्ण सुविधाजनक, लचीलापन, गोपनीयता इन सभी गुणों का सुंदर मेल कर फेसबुक व ट्विटर इन दो कंपनियों ने, दुनिया के सब लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आज कॉम्प्युटर जगत के लगभग सारे लोग फेसबुक व ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ट्विटरफेसबुक मानो ट्विटर का बड़ा भाई है। फेसबुक २००४ में, तो ट्विटर २००६ में शुरू हुआ। दोनों की उपयोगिता समान है, परंतु उनकी विशेषताएँ अलग-अलग है। इसी कारण इस्तेमाल भी अलग-अलग होता है। सर्वप्रथम फेसबुक आया व उसकी सरल व समझने में आसान संज्ञाएँ (terms) उसको प्रसिद्ध बना गई। दो साल बाद जब ट्विटर आया ते उसकी तुलना फेसबुक से की गईं। परंतु ट्विटर ने अपना अलगपन पहले से ही कायम रखा। अत: कुछ समय पश्चात सभी को उसकी विशेषताएँ व अलगपन समझ आ गया व पता भी चल गया। फेसबुक का यह छोटा भाई, अपने बड़े भाई जैसा ही होशियार पर ज्यादा Smart है, यह भी सभी को पता चल गया।

आज हम ट्विटर का इस्तेमाल कैसे करना है, यह सीखेंगे। ट्विटर इस शब्द का मूल अंग्रेजी अर्थ बहुत सुंदर है, किसी पक्षी की निरंतर जारी रहनेवाली, सौम्य, धीमी व सुनाई दे ऐसी गुंजन! यह उड़नेवाला पंछी (पक्षी) ही इसका संकेत चिन्ह (symbol) भी है।

ट्विटर

१) (Twitter) ट्विटर पर जाने हेतु हमें सर्वप्रथम www.twitter.com इस वेबसाईट पर जाना होगा।

website पर new to twitter पर अपना पूरा नाम, ई-मेल व पासवर्ड टाईप कर ने के बाद sign up पर click करना होगा। फिर अपनी पसंद का username, type करना (जो बदल भी सकते हैं) होगा। यह username, ट्विटर पर हमारी पहचान होती है।

अब twitter पर हमारा अकाऊन्ट (account) कैसे खोले तथा ट्विटर website पर प्रयोग होनेवाली परिभाषाएँ संज्ञाएँ (terms) देखनी है।

* ट्वीट्स (Tweets) :

ट्विटर पर जो बातचीत होती है उसे ट्विट (Tweet) कहते हैं। इसे लिखने की मर्यादा १४० अंक या अक्षर (characters) होते है।

* फॉलोईंग (following) :

हमारी पसंद के व्यक्ति, मित्र या अन्य कोई भी, जिनके ट्विटस (tweets) हम अपनी होम स्क्रीन (home screen) पर चाहते हैं, हमें उन्हें following के लिये चुनना पड़ता हैं।

* फॉलोअर्स (followers) :

जो लोग हमारे (tweets) को अपने होम स्क्रीन (home screen) पर देखते हैं, वे हमारे फॉलोअर्स (followers) होते है।

ट्विटर पर उपरोक्त संज्ञाएँ किस तरह से इस्तेमाल की जाती है यह जानने के लिये इनको समझना बहुत महत्त्वपूर्ण है :

२) जब हम अपने ट्विटर पर अपने अकाऊन्ट (account) पर Sign In करेंगे तो ऐसा करते समय हम अपना यूजर नेम (username) या ई-मेल (e-mail) और पासवर्ड (password) टाईप कर sign in पर क्लिक करेंगे।

३) मुझे विश्वास है कि जब आप, ट्विटर पर पहली बार sign up कर प्रवेश करेंगे, तब आप बहुत खुश होंगे, आगे के लिये उत्सुक होंगे, आगे क्या व कैसे करना है? यह सब आपके लिये नया-नया है दोस्तो ! बिल्कुल मत घबराईये!! सर्वप्रथम आपका ट्विटर की दुनिया में सुस्वागतम् है !!!

welcome to the world of Twitter !!!

४) Sign In करने के बाद आपको ट्विटर की स्क्रीन (screen) दिखाई देगी। इसे की Twitter की होम स्क्रीन (Home-Screen) कहते है। सर्वप्रथम हम इसकी भी थोड़ी ज़ानकारी ले लेते है।

बाँयी तरफ ४ संकेत चिन्ह होते है।

ट्विटर

* होम (Home) :

होम हमारे अकाऊन्ट (Account) की प्रमुख (main) स्क्रीन होती है। इस पर निम्न ज़ानकारी होती है

- हम जिनके फॉलोअर्स (Followers) हैं, उनके ट्विटस् दिखाई देते हैं।

- उन फॉलोईंग ट्विटस को,अन्य फॉलोअर्स ने किये हुए रि-ट्विटस् (Re-tweets) दिखाई देते है। अर्थात सांझा (share) ट्विटस् दिखते हैं।

- कुछ विज्ञापन के ट्विटस् भी दिखाई देते है।

इसके अलावा बाँयी तरफ हमारे ट्विटर अकाऊन्ट की संक्षिप्त ज़ानकारी (कुल ट्विटस्,फॉलोअर्स, फॉलोईंग इ.) दिखाई देती हैं।

ट्विटर- भाग १

* @कनेक्ट (@Connect):

यहाँ क्लिक करने पर अपने (हमारे) नाम से भेजी हुई ट्विटस्, साथ ही कौन-कौन, कबसे हमारा फॉलोअर्स (followers) हैं, इसकी ज़ानकारी मिलती है।

ट्विटर

* #डिस्कवर (#Discover):

यह एक अलग प्रकार की स्क्रीन हैं, इस पर निम्नलिखित अलग-अलग ज़ानकारी मिलती है।

- हम जिनके फॉलोअर्स हैं (Followers), उनके चुने हुए ट्विटस् (Tweets)

- हम जिनके फॉलोईंग हैं, वे अन्य किसी के फॉलोईंग हो सकते हैं, तो वे गतिविधियों (Activity)के रूप में दिखते हैं।

- ट्विटर पर हम और किस-किस के फॉलोईंग हो सकते हैं, इसकी ज़ानकारी मिलती है - who to follow

- हमारे अन्य मित्र, जिनके ई-मेल हमारे yahoo, G-mail, Hotmail या AOL अकाऊन्ट पर होंगे, उन्हें ट्विटर अकाऊन्ट शुरू करने के लिये ई-मेल भेज सकते हैं। यदि उनके ट्विटर अकाऊन्ट पहले से ही हो तो ढूँढ़ सकते है - find friends

- हमने जिस देश में अपना ट्विटर अकाऊन्ट बनाया है, वहाँ के प्रसिद्ध ट्विटर अकाऊन्ट (popular account) देख सकते हैं।

ट्विटर* मी(me) :

यहाँ क्लिक करने पर, हमारी की गई ट्विटस् (Tweets), हमारे फॉलोअर्स, व फॉलोईंग इनकी विस्तृत से ज़ानकारी मिलती है। यहीं हम अपने प्रोफाईल (Profile) Edit कर सकते हैं। इस में अपना फोटो, हेडर फोटो (Header Photo), हमारा नाम या टॅग लाईन (Tag line) बदल सकते हैं।

(क्रमश:)