खाडी क्षेत्र से जुडी महत्वपूर्ण गतिविधियां

सौदी के बाद बहरीन ने भी इस्रायल के लिए हवाई क्षेत्र खुला किया

मनामा – ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (यूएई) के लिए उड़ान भरनेवाले इस्रायली विमानों के लिए अपनी हवाई सीमा खुली करने का ऐलान बहरीन ने भी किया है। इसकी वजह से इस्रायल और यूएई की हवाई दूरी कम होने का संतोष दोनों देश व्यक्त कर रहे हैं। दो दिन पहले ही सौदी अरब ने इस्रायली विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खुली की। अमरीका और इस्रायल ने सौदी के इस निर्णय का स्वागत किया था। सौदी ने अपनी हवाई सीमा इस्रायली विमानों के लिए खुली करने से ईरान पर हवाई हमला करने का विकल्प इस्रायल के लिए खुला होने का दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं।

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/after-saudis-bahrain-also-opened-up-airspace-for-israel/

ईरान से संबंधित ११ कंपनियों पर अमरीका के प्रतिबंध

वॉशिंग्टन – पेट्रोलियन उत्पादनों के निर्यात के लिए ईरान की सहायता कर रही ११ विदेशी कंपनियों पर अमरीका ने प्रतिबंध लगाए हैं। इसमें एक चीनी कंपनी का समावेश है। इन कंपनियों ने ईरान पर लगाए प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है, यह आरोप अमरीका कर रही है। अमरीका अब ईरान पर प्रतिबंध ना लगाएं, इसके लिए यूरोपिय देश एवं रशिया, चीन के बीच ब्रुसेल्स में बैठक हो रही है तभी अमरीका ने ईरान पर यह प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। 

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/us-sanctions-on-11-companies-related-to-iran/

सीरिया स्थित ईरान के हवाई अड्डे पर इस्रायल ने किए हमले – सीरियन माध्यमों का दावा

दमास्कस – सीरिया के होम्स शहर में स्थित ‘टी-४’ हवाई अड्डे पर इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने हमले करने का दावा सीरियन माध्यमों ने किया। बीते तीन दिनों में इस्रायल ने सीरिया में किया हुआ यह दूसरा हमला है। इससे पहले सोमवार के दिन राजधानी दमास्कस के करीबी लष्करी अड्डे पर इस्रायल ने किए हमले में ११ लोग मारे गए थे। इस दौरान ईरान के कुद्स फोर्सेस के नए कमांडर इस्माईल गनी के मारे जाने की बात हो रही है। इस खबर से कुछ समय के लिए सनसनी मची थी। लेकिन, इस हमले में गनी सुरक्षित होने की बात ईरान के सूत्रों ने कही थी।

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/israel-attacks-on-iranian-air-bases-in-syria/