खाड़ी क्षेत्र से जुडी महत्वपूर्ण गतिविधियां

कश्‍नर के जरिए सौदी इस्रायल में निवेश करेगा – अमेरिकन दैनिक का दावा

वॉशिंग्टन – इस्रायल और अरब देशों के बीच इब्राहम करार के लिए कोशिश करनेवाले जैरेड कश्नर ने सौदी अरेबिया और जावई कश्नर के ’खाजगी इक्विटी फंड’ ने सौदी की लगभग दो अरब डॉलर्स जिनती निधि इस्रायल में निवेश करने की तैयारी की है। इसलिए पहली बार इस्रायल और सौदी में व्यापारी सहयोग प्रस्थापित होगा।

——————–

important-activities-related-gulf-region

राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन की नीति में बडा बदलाव – तुर्की 10 लाख सिरियन निर्वासितों को मातृभूमि भेजेगा

मनामा – इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट बहरीन की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं। सोमवार रात प्रधानमंत्री बेनेट बहरीन दाखिल हुए और जल्द ही वे किंग हमाद बिन इशा अल खालिफा से मुलाकात करेंगे। अब्राहम समझौते में शामिल इस्रायल और अरब देशों का सहयोग औपचारिक स्तर पर रखने के बजाए इसे सामरिक स्तर तक बढ़ाने का प्रस्ताव बेनेट बहरीन के राष्ट्रप्रमुख के सामने रखेंगे। ईरान और ईरान से जुड़े आतंकी संगठनों के खतरे के विरोध में सहयोग बढ़ाने के लिए इस्रायल के प्रधानमंत्री बहरीन की यात्रा पर पहुँचे हैं, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं।

——————–
हमास के नेताओं पर हमला करने पर इस्रायल में हाहाकार मचाएंगे – हमास की एक और धमकी

जेरूसलम – इस्रायल के साथ अब्राहम समझौते में शामिल हुए यूएई, बहरीन के बाद अब मोरोक्को ने भी इस्रायल से रक्षा समझौता किया है। मोरोक्को ने हवाई सुरक्षा यंत्रणा की खरीद के लिए ‘इस्रायली एरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (आईएआई) के साथ ६० करोड़ डॉलर्स का रक्षा समझौता किया। मोरोक्को इस समझौते के तहत इस्रायल से बराक मिसाइल खरीद करेगा। पड़ोसी अल्जेरिया से बढ़ रहें खतरे की पृष्ठभूमि पर मोरोक्को ने इस यंत्रणा की खरीद करने की बात कही जा रही है।

——————–

अरब देशों द्वारा सहयोग प्रस्थापित करने की वजह से इस्रायल के पैलेस्टिनियों पर कार्यवाईयां बढीं – ईरान के विदेश मंत्रालय की टीका

जेरूसलम – बराक मिसाइल, हेरॉन ड्रोन्स एवं जंगी विमानों के निर्माण में शीर्ष स्थान की इस्रायली कंपनी, बहरीन को ड्रोन विरोधी यंत्रणा और राड़ार की आपूर्ति करेगी। ईरान के तट से मात्र २०० किलोमीटर दूरी पर स्थित बहरीन के लिए यह ड्रोन विरोधी यंत्रणा और राड़ार सहायक साबित होगी। अब्राहम समझौते के तहत इस्रायल और बहरीन में यह सहयोग स्थापित हो रहा है। पिछले हफ्ते में ही इस्रायल ने बहरीन में अपने नौसेना अधिकारी की तैनाती करने के ऐतिहासिक निर्णय का ऐलान किया था।

Related Post

Leave a Reply