हॉंगकॉंग आंदोलन के मसले पर तनाव बढ़ा

अमरिकी युद्धपोतों को हॉंगकॉंग में प्रवेश नही मिलेगा – अमरिका ने पारित किए ‘हॉंगकॉंग एक्ट’ पर चीन का जवाब

बीजिंग/वॉशिंग्टन: अमरिका ने पारित किए हुए ‘हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् एण्ड डेमोक्रसी एक्ट’ को जवाब देने के लिए चीन ने तेजी गतिविधियां शुरू की है| इसी के पहले स्तर पर अमरिकी युद्धपोतों को हॉंगकॉंग में प्रवेश देने से इन्कार किया गया है और हॉंगकॉंग में आने की कोशिश कर रही अमरिकी स्वयंसेवी संगठन एवं गुटों पर भी पाबंदी लगाने की चेतावनी दी गई है| चीन की इस कार्रवाई पर अमरिका ने अधिकृत प्रतिक्रिया दर्ज नही की है, फिर भी चीन के साथ संभावित व्यापारी समझौता करने की प्रक्रिया फिलहाल लंबी खिंचने के संकेत प्रशासकीय सूत्रों ने दिए है|

पिछले हफ्ते में हॉंगकॉंग के व्यापारी दर्जा पर गौर करनेवाले और चीन के अफसरों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान करनेवाले ‘हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्ट’ पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने हस्ताक्षर किए थे| ट्रम्प की इस कृतिपर चीन ने तुरंत ही प्रतिक्रिया दर्ज की थी| यह हरकत अमरिका के द्वेष से भरें और वर्चस्ववादी नीति का प्रतिक होने की चेतावनी चीन ने दी थी| इसके बाद चीन के कुछ नेता और अफसरों ने अमरिका के विरोध में कार्रवाई करने के संकेत दिए थे|

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/us-warships-banned-entry-hongkong-act/ स्थानिय चुनाव और अमरिकी कानून की मंजुरी के बाद हॉंगकॉंग में जनतंत्र के लिए हो रहे प्रदर्शनों के दायरें में बढोतरी

हॉंगकॉंग: हॉंगकॉंग के स्थानिय चुनावों में जनतांत्रिक गुटों को प्राप्त हुई ऐतिहासिक जीत और अमरिका ने हॉंगकॉंग के मुद्दे पर कानून को प्रदान की हुई मंजुरी की घटना शहर के जनतांत्रिक प्रदर्शनों को और भी बल देनेवाली साबित हुई है| शुक्रवार के दिन अमरिका के समर्थन में हॉंगकॉंग में बडा मोर्चा निकालकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और अमरिकी संसद के प्रति आभार व्यक्त किया| इसी दौरान शनिवार के दिन हॉंगकॉंग के अलग अलग हिस्सों में छात्र और युवकों के गुटों समेत ज्येष्ठ नागरिक और अगल अलग उम्र के जनतंत्र के समर्थक गुट भी बडी संख्या में शामिल होते देखे गए|

पिछले सप्ताह में हॉंगकॉंग में हुए स्थानिय चुनाव में जनतांत्रिक गुटों ने विक्रमी और ऐतिहासिक जीत प्राप्त की थी| इस निकाल से चीन समर्थक गुटों को लगे झटके की गुंज चीन में भी सुनाई रही है और हॉंगकॉंग के मुद्दे पर अब अलग और आक्रामक निर्णय करने का समय बना है, यह मत शासक कम्युनिस्ट पार्टी के गुटों से व्यक्त हो रहा है| कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और कुछ वर्ष पहले हॉंगकॉंग की जिम्मेदारी संभालनेवाले ‘सी लेउंग’ ने इन प्रदर्शनों के पीछे ‘डार्क फोर्सेस’ सक्रिय होने का आरोप किया है|

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/extent-pro-democracy-agitation-increases-hongkong/

‘हॉंगकॉंग एक्ट’ यह अमरिका की द्वेष और वर्चस्वाद से भरी नीति का प्रतीक – चीन की फटकार

बीजिंग/वॉशिंग्टन – हॉंगकॉंग को प्रदान किए गए व्यापारी दर्जा पर पुनर्विचार एवं चीन के अफसरों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान करनेवाले ‘हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्ट’ पर अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने हस्ताक्षर किए है| ट्रम्प की यह कृति चीन की शासक हुकूमत को भडकानेवाली साबित हुई है और यह करतूत अमरिका की द्वेष और वर्चस्वतावादी नीति का प्रतीक होने की फटकार चीन ने लगाई है| साथ ही चीन ने अमरिकी राजदूत को समन्स देकर चीन के कारोबार में हस्तक्षेप करना बंद करें, यह चेतावनी भी दी है|

पिछले सप्ताह में अमरिकी संसद में ‘हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्ट’ को मंजुरी दी गई| इस के अलावा अन्य एक स्वतंत्र विधेयक भी पारित किया गया है और इसमें प्रदर्शनकारियों के विरोध में हो रही कार्रवाई के लिए इस्तेमाल हो रहे हथियार चीन में निर्यात करने पर पाबंदी भी लगाने का प्रावधान किया गया है| अमरिका और चीन में जारी व्यापार बातचीत अंतिम चरण में है और ऐसे में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प चीन को दुखानेवाले विधेयक पर हस्ताक्षर नही करेंगे, यह अंदाजा सियासी दायरे में व्यक्त किया जा रहा था|

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/hong-kong-act-embodies-us-policy-full-of-malice-domination/

हॉंगकॉंग के स्थानिय चुनावों में जनतंत्र की पहल कर रहें गुटों की बडी जीत – चीन को झटका

हॉंगकॉंग – हॉंगकॉंग में हुई ‘डिस्ट्रिक्ट कौंसिल’ के चुनावों में चीन विरोधी जनतांत्रिक गुटों को बडी जीत प्राप्त हुई है| कौंसिल के ४५२ में से ३९० से भी अधिक जगहों पर जनतांत्रिक गुटों ने जीत प्राप्त की है और शहर के १८ में से १७ डिस्ट्रिक्ट कौंसिल पर कब्जा भी किया है| जनतांत्रिक गुटों ने प्राप्त की हुई इस बडी और ऐतिहासिक जीत के साथ ही चीन और चीन समर्थक स्थानिय प्रशासन को बडा झटका लगा है और कुछ भी हो, पर हॉंगकॉंग का ‘दर्जा’ नही बदलेंगे, यह प्रतिक्रिया चीन के विदेशमंत्री वैंग यी ने दर्ज की है|

पिछले पांच महीनों से भी अधिक समय से हो रहे चीन विरोधी प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि पर रविवार के दिन हॉंगकॉंग में १८ ‘डिस्ट्रिक्ट कौंसिल’ के ४५२ जगहों के लिए चुनाव प्रक्रिया हुई| इस चुनाव में हॉंगकॉंग की जनता बडी स्फुर्ती से शामिल हुई| रविवार के दिन हुए इस चुनाव में ७१ प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया था, यह जानकारी स्थानिय यंत्रणा ने दी| इसके बाद सोमवार के दिन चुनाव के नतिजे घोषित होना शुरू हुआ|

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/a-major-victory-factions-initiative-of-democracy-hong-kongs-local-elections/