दैनिक प्रत्यक्ष – नववर्ष विशेषांक २०१४ (Dainik Pratyaksha New Year Issue 2014)

भारत सर्वाधिक युवाओं का देश बनता जा है। इसी मात्रा में, इस युवा देश में युवाओं के सर्वाधिक पसंदीदा माध्यमवाले सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत अधिक मात्रा में बढ़ता जा रहा है। देश में नेटीजन्स की संख्या करोड़ों में बढ़ रही है, ऐसे में कोई भी सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को रोक नहीं सकेगा। 

aniruddha bapu, aniruddha, bapu, dr aniruddha joshi, pratyaksha, pratyaksha logo

टेक्नोलॉजी के विकास के साथ साथ अधिकाधिक व्यापक होता हुआ यह माध्यम आज विश्व पर अपना अधिपत्य जमाए हुए है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सोशल मीडिया का अपरिहार्य परिणाम बिलकुल स्पष्ट नज़र आ रहा है 

  अतः अब समय आ गया है, इस ज़बरदस्त क्षमतावाले माध्यम को अधिक प्रगल्भता से,कलात्मक ढंग से और जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का। इसीलिए आ रहा है, ‘दैनिक प्रत्यक्ष’ का १ जनवरी २०१४ का नववर्ष विशेषांक, जिसका विषय है.…… 

 ’सोशल मिडीया – परिपूर्ण एवं परिपक्व इस्तेमाल’

English   मराठी

Related Post

Leave a Reply