What are the conscious and subconscious mind - Explains Aniruddha Bapu

In this discourse, Sadguru Aniruddha elucidates the difference between the Conscious mind (बाह्य मन), Subconscious mind (अंतर मन) and the mind that aligns with Divine Resolve (परमेश्वरि मन). He also tells us how Bhagwan Krishna takes birth in our minds. इस प्रवचन व्हिडिओ में सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापु हमें अंतर्मन, बाह्यमन और परमेश्वरी मन इन तीनों में क्या फ़र्क़ है, यह समझा रहे हैं। तथा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हमारे मन में कब और किस प्रकार होता है, यह भी वे विस्तार से बताते हैं ।

|| हरि: ॐ || ||श्रीराम || || अंबज्ञ ||

॥ नाथसंविध् ॥