परमपूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापू ने १८ फरवरी २०१६ के पितृवचनम् में परीक्षार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
सद्गुरु अनिरुद्ध बापू ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को मेरी शुभकामनाएँ। बिनधास माँ (आदिमाता चण्डिका) का नाम लेकर परीक्षा में पेपर लिखने बैठ जाइए और आराम से लिखिए। शांत चित्त्त से लिखिए। जो भी माँ का नाम लेता है, उसे कभी भी किसी से भी डरने की आवश्यकता नहीं होती है। OK! All the best!
ऐसे हमारे सद्गुरु अनिरुद्ध बापू ने पितृवचनम् में बताया, जो आप इस व्हिडिओ में देख सकते हैं।
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥
Permalink
अंबन्य बापूमाझी मुलगी ध्रुवा पण दहावीला अाहे अाम्हास खाञी आहे कि आमची आई व बापू सदैव आमच्या सोबत आहेत व त्यात ह्या शुभेच्छा मग काय, जय जगदंबे जय दुर्गे जय जगदंबे जय दुर्गे जय जगदंबे जय दुर्गे अंबन्य