खाड़ी क्षेत्र से जुडी खबरें

लेबनान के रॉकेट हमलों को इस्रायली लष्कर का प्रत्युत्तर

जेरूसलेम – मंगलवार को लेबनान की सीमा में से इस्रायल पर दो रॉकेट हमले हुए। उसके बाद इस्रायल के लष्कर ने लेबनान की सीमा में तोपें दागकर प्रत्युत्तर दिया। आतंकवादियों ने किए इन रॉकेट हमलों के लिए लेबनान ज़िम्मेदार होने का आरोप इस्रायल ने किया। उसी के साथ, लेबनान का संकट इस्रायल के लिए ख़तरा नहीं बनने देंगे, ऐसी घोषणा इस्रायल के रक्षा मंत्री बेनी गांत्झ ने की।

लेबनान में स्थिर सरकार स्थापन करने की साद हरिरी की कोशिशें नाकाम साबित हुईं हैं। इस कारण, अस्थिरता मचे हुए लेबनान में संकट अधिक ही खतरनाक बनने की और उससे इस्रायल की सुरक्षा को ख़तरा होने की चिंता पश्चिमी विश्लेषक तथा इस्रायल सरकार ने पिछले हफ्ते में ज़ाहिर की थी।

अधिक पढिये : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/israeli-military-responds-to-lebanon-rocket-attacks/

 इस्रायल ने फिर से हवाई हमले किए – सीरिया का आरोप

दमास्कस – इस्रायल ने अलेप्पो में जोरदार हवाई हमले किए, यह आरोप सीरियन रक्षा मंत्रालय ने लगाया है। नफ्ताली बेनेट ने इस्रायल का नियंत्रण संभालने के बाद इस्रायल ने सीरिया में किया यह पहला हमला होने का दावा अंतरराष्ट्रीय माध्यमों ने किया है। गौरतलब है कि, चीन ने सीरिया के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करने के बाद ही इस्रायल ने यह हमले किए होने का आरोप सीरिया ने लगाया है। इस्रायली सेना सीरिया के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से दूर रही।

इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने दो दिन पहले सीरिया के अलेप्पो प्रांत में स्थित अल-सफिरा क्षेत्र में हमले किए। इस दौरान चार ‘एफ-१६’ विमानों ने कुल ८ मिसाइलें दागी, ऐसा दावा सीरिया में मौजूद रशियन सेना ने किया। सीरियन सेना ने इनमें से सात मिसाइल नष्ट किए और अन्य मिसाइल अल-सफिरा में स्थित ईड़ान के रिवोल्युशनरी गार्डस्‌ के ठिकानों पर गिरा, यह जानकारी रशियन सेना ने साझा की। इस हमले से अल-सफिरा के अड्डे का बड़ा नुकसान होने का दावा भी किया गया है। इसके फोटो भी सामने आए हैं।
अधिक पढिये : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/syria-accuses-israel-of-launching-new-airstrikes/

इराक के बगदाद में ‘आयएस’ ने किए आत्मघाती विस्फोट से ३६ की मौत

बगदाद – आतंकी ‘आयएस’ संगठन ने इराक की राजधानी बगदाद में किए आत्मघाती विस्फोट में ३६ लोग मारे गए हैं और ६० से अधिक घायल हुए हैं। इराक में बीते वर्ष से हुआ यह सबसे बड़ा भीषण विस्फोट है। इराक के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते अमरीका की यात्रा कर रहे हैं और इससे पहले यह विस्फोट इराक की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठानेवाला साबित हो रहा है। 

राजधानी बगदाद के ‘सद्र सिटी’ में स्थित वाहेलात बाज़ार में सोमवार के दिन भीषण विस्फोट किया गया। बुधवार के दिन होनेवाले त्योहार की पृष्ठभूमि पर बाज़ार में खरीदारी के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी थी। इस भीड़ को लक्ष्य करने के लिए यह विस्फोट किया गया, ऐसा समझा जा रहा है। शुरू में यह विस्फोट ‘आयईडी’ का होने की बात कही जा रही थी। लेकिन, विस्फोट के कुछ घंटे बाद आतंकी ‘आयएस’ संगठन ने इस विस्फोट का ज़िम्मा स्वीकारते समय अपने आत्मघाती हमलावर ने इस विस्फोट को अंजाम देने की जानकारी साझा की। इराक के कुछ अधिकारियों ने भी यह विस्फोट आत्मघाती हमला होने के वृत्त की पुष्टी की है।

अधिक पढिये : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/bomb-blast-near-the-iraqi-capital-baghdad-has-killed-at-least-36-iraqi-people/

ईरान में पानी की किल्लत को लेकर तीव्र प्रदर्शन – दो प्रदर्शनकारियों की मौत

तेहरान – ईरान के कुझेस्तान प्रांत में पानी की किल्लत के विरोध में जारी प्रदर्शनों पर सुरक्षा यंत्रणा होने की कार्रवाई में गोलीबारी से दो लोगों की मौत हुई। कुछ मौकापरस्त और दंगाइयों के कारण इन प्रदर्शनकारियों की जान गई होने का आरोप ईरान की सुरक्षा यंत्रणाएँ कर रहीं हैं। वही, शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों पर गोलीबारी करने वाली ईरानी सुरक्षा यंत्रणा अपने साथियों की मृत्यु के लिए जिम्मेदार होने का आरोप प्रदर्शनकारी कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से जारी इन प्रदर्शनों के समय ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। 

नैऋत्य ईरान का कुझेस्तान प्रांत अकाल ग्रस्त घोषित किया गया है। इस इलाके में पानी की किल्लत निर्माण हुई है। ईरान की खामेनी-रोहानी की हुकूमत अपनी पानी की समस्या की ओर गंभीरता से नहीं देख रही, ऐसा दोषारोपण सरकार विरोधी गुटों ने किया। उसी के साथ, पिछले तीन दिनों से कुझेस्तान प्रांत के प्रमुख शहरों में पानी की मांग के लिए जुलूस निकाले गए थे। इस समय खामेनी-रोहानी हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए गए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘तानाशाह का विनाश हो’, ‘खामेनी का विनाश हो’, ऐसे नारे लगाकर अपना असंतोष जाहिर किया।

अधिक पढिये : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/intense-protests-over-water-scarcity-in-iran/