परमपूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापू ने ३ मार्च २०१६ के पितृवचनम् में ‘आदिमाता तुम्हें तुम्हारे दुख में से बाहर निकालती है’ इस बारे में बताया।
मेरे बच्चों, प्यार से कह रहा हूं, My dear friends, हम लोग जिस दौर से गुजर रहे हैं, उस में मैं चाहता हूं कि मेरा हर बच्चा बडे प्यार से निकल जाए। कठिनाईयॉं तो आती रहती हैं प्रारब्ध के अनुसार, उसके बाद उसके कारण हम लोग खड्डे में जाकर गिरे नहीं, ओके। हम लोग गिरें तो भी फिर से उठकर खडे रहें। वह भी कैसे, फॅक्चर बोन्स की हालत में नहीं, बल्कि तंदुरुस्त रुप से, फिर से आगे चलने के लिए, वो भी कुछ अच्छे के लिए।
दुख किस को छुटे हैं? संकट किस को छूटे हैं? किसी को भी नहीं। उस में से संवारने के लिए हमारी मॉं बैठी हुई है।
‘आदिमाता तुम्हें तुम्हारे दुख में से बाहर निकालती है’ इस बारे में हमारे सद्गुरु अनिरुद्ध बापू ने पितृवचनम् में बताया, जो आप इस व्हिडिओ में देख सकते हैं।
Permalink
I love my dad