येमन में सौदी और हौथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष भडका
इस्रायल सौदी को हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्रदान करे ; अमेरिकी-इस्रायली अध्ययन मंडल का दावा जेरूसलेम – संपूर्ण शांति और सहकार्य करार के एवज में इस्रायल सौदी अरेबिया को हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्रदान करे। ईरान तथा येमन के हौथी विद्रोहियों के हमलों को जवाब देने के लिए हवाई सुरक्षा यंत्रणा में इस्रायल की कुशलता सौदी के लिए सहायक साबित होगी, ऐसा नामचीन अमेरिकी-इस्रायली अध्ययनकर्ताओं ने सुझाया है। इस्रायल की टेक्नोलॉजी और