अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र से जुडी गतिविधियों से दुनिया में उथल पुथल
अमरिकी बैंकिंग क्षेत्र के संकट के लिए फेडरल रिज़र्व की अनदेखी ज़िम्मेदार – विश्लेषक और आर्थिक विशेषज्ञों की आलोचना वॉशिंग्टन – यह तो आगे होने वाले रक्तपात की महज़ शुरूआत है, ऐसे तीखे शब्दों में अमरीका के शीर्ष आर्थिक विशेषज्ञ नुरिअल रुबिनी ने बैंकिंग क्षेत्र के संकटों के गंभीर प्रभावों पर ध्यान आकर्षित किया। अमरीका के विभिन्न आर्थिक विशेषज्ञ और विश्लेषक भी एक के बाद एक बैंक का असफल होना,