ईरान के आक्रामक तेवर
पूर्व राष्ट्राध्यक्ष रफसंजानी की बेटी को पांच साल की सज़ा सुनाकर ईरान ने प्रदर्शनकारियों को दिया नेतृत्व – विश्लेषकों का दावा तेहरान – ईरान में लगभग पिछले चार महीनों से हुकूमत के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने पर पूर्व राष्ट्राध्यक्ष अकबर रफसंजानी की बेटी को ईरान ने पांच साल की सज़ा सुनाई है। तथा ईशनिंदा और ईश्वर द्रोह का आरोप लगाकर ईरान ने तीन प्रदर्शनकारियों को फांसी सुनाई