भारत-चीन तनाव
भारतीय सैनिकों ने ही ‘पीएलए’ के सैनिकों से मारपीट की – चीन का आरोप नई दिल्ली/बीजिंग – तवांग के एलएसी पर चीन की सेना ने नहीं, बल्कि भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ करने का आरोप चीन के ‘पिपल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) ने लगाया है। भारतीय सैनिकों ने चीन की सीमा में घुसकर हमारे सैनिकों से मारपीट की, ऐसी शिकायत ‘पीएलए’ ने की है।साथ ही भारत अपने सैनिकों को काबू करें, यह