परमपूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्धजी द्वारा श्रद्धावानों के लिए तय किए हुए मानदण्ड

३० अगस्त २००९ के रोज़ दैनिक प्रत्यक्ष में छपे हुए अग्रलेख में परमपूज्य सद्गुरु बापूजी ने उन्हें 'क्या पसंद है और क्या पसंद नहीं है' यह स्पष्टरूप में कहा था। इस अग्रलेख के जरिए बापूजी ने ९ मानदण्ड दिए थे जो संस्था से जुड़े हुए प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए संचालित किए जाते हैं। संस्था के कार्य में सेवा करनेवाले प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए यह मानदण्ड हमेशा लागू रहेंगे। इन मानदण्डों के आधार पर प्रत्येक श्रद्धावान को किसी भी अधिकारपद पर कार्यरत व्यक्ति का बर्ताव परखने का भी सम्पूर्ण अधिकार है। 

 इस वर्ष के अनिरुद्ध पूर्णिमा के मेरे भाषण में मैंने कहा था कि इन मानदण्डों की सूची मैं मेरे ब्लॉग पर जाहिर करूँगा। वे निम्नलिखित हैं :- 

 परमपूज्य सद्गुरु श्रीअनिरुद्धांजी ने श्रद्धावानों के लिए दिए हुए मानदण्ड -

१. प्रतिदिन दो बार आह्निक करना। 

२. आह्निक, रामरक्षा, सद्गुरुगायत्री, सद्गुरुचलीसा, हनुमानचलीसा एवं दत्तबावनी कण्ठस्थ करना और क़िताब में देखे बगैर उन्हें पढ़ना। हर चार महीनों में कम से कम एक रामनाम बही लिखकर पूरी करना और उसे रामनाम बैंक में जमा करना।

३. सहकर्मियों तथा अपने अधिकारक्षेत्र में कार्य करनेवालों के साथ मग़रूरी से एवं रुखाई से पेश न आना। सहकर्मियों अथवा अपने अधिकारक्षेत्र में कार्य करनेवालों से हुई किसी ग़लती के लिए उन्हें ताकीद ज़रूर दें, लेकिन उन्हें अपमानित न करें।

४. उपासनाओं के समय उस स्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को ‘मैं उपासनाओं से बढ़कर हूँ अथवा मुझे उपासना की ज़रूरत नहीं है’ इस तरह का बर्ताव नहीं करना है। 

५. अनचाही बातें करना या डींगें हाँकने के बजाय भक्ति-सेवा के कार्यक्रम में कौन कितनी उत्कटता से सम्मीलित होता है, यह मेरी दृष्टि में अधिक महत्त्वपूर्ण है।

६. इस विश्‍व में कोई भी मानव अपने विषय में यह नहीं कह सकता कि ‘मैं एकमेव अद्वितीय हूँ और मेरी जगह दूसरा कोई भी ले ही नहीं सकता या मुझ जैसा कार्य कर ही नहीं सकता’ और कोई भी इस भ्रम में न रहे।

७. श्रद्धावानों की नौं समान निष्ठाओं को उसे मानना ही चाहिए और उसके आचरण में भी वे उतरनी ही चाहिएं। 

८. गलती करने पर ग़लती सुधारने के लिए तैयार रहना चाहिए।

९. कभी भी परपीड़ा नहीं करनी चाहिए।

 इसी अग्रलेख में उपरोक्त मुद्दों पर तथा बाद में अधिक लिखते हुए बापूजी ने कहा था कि, 'पवित्रता ही प्रमाण है' इस मूल सिद्धांत के अनुसार ही हरएक का आचरण रहना चाहिए और उपरोक्त नौं बातें जिसके पास नहीं हैं, वह मेरा क़रीबी तो क्या, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से भी मेरा कोई नहीं लगता, यही मेरा दृढ़निश्‍चय है। आज मैंने आपके हाथ में ‘मुझे क्या पसन्द है और क्या पसन्द नहीं है’ इसका मानदण्ड दे दिया है और इस मानदण्ड का उपयोग करके ही मुझसे सम्बन्धित रहनेवाला हरएक कार्य तथा रचना को कार्यान्वित किया जाना चाहिए।

 मराठी     

Published at Mumbai, Maharashtra - India