हरि ॐहर साल संस्था की ओर से ’श्रीअनिरुद्ध पूर्णिमा’ उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस उत्सव के उपलक्ष्य में सभी अधिकृत उपासना केंद्रों को और नए से अधिकृत होनेवाले उपासना केंद्रों को सद्गुरु पादुकाएँ प्रदान कीं जातीं हैं। लेकिन अभी भी कोरोना-कोविद १९ की सर्वत्र होनेवाली परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए, पिछले साल की तरह इस साल भी यह उत्सव नहीं मनाया जाएगा, इसपर कृपया सभी श्रद्धावान गौर करें।इस संदर्भ में सभी अनिरुद्ध उपासना केंद्रों को सूचित किया जाता है कि अगली सूचना आने तक वे उपासना केंद्रों पर होनेवालीं सद्गुरु पादुकाओं का पुनर्मिलाप ना करें।हरि ॐ श्रीराम अंबज्ञनाथसंविध्- समीरसिंह दत्तोपाध्येबुधवार, दि. ०८ सितंबर २०२१