ट्विटर का इस्तेमाल - भाग 2

भाग -१    

अब हमारी होमस्क्रीन के दाँयी ओर जो ४ संकेत चिन्ह हैं, उन्हें देखते हैं।

* नया व्टीट लिखना (compose new tweet) :

sign - ट्विटरयहाँ click करने पर एक छोटी स्क्रीन खुलती है जिस में हम १४० अंक या अक्षरों की मर्यादा (सीमा)वाले संभाषण या ट्विट लिख सकते हैं, चाहें तो हम को फोटो भी अपलोड़ कर सकते हैं। यह पूरा होने पर आखिर में Tweet इस बटन पर click करना है।

Compose - ट्विटर

- ट्विट लिखते समय @ # का इस्तेमाल :

ट्विट लिखते समय यदि हमें किसी विशिष्ट ट्विटर यूजर को संबोधित करना हो या उसके लिये लिखना हो तो पहले @ लिखकर बाद में उसका ट्विटर यूजर नेम लिखना होगा। अर्थात यदि आप मुझे ट्विट लिखना चाहें, तो @prasadsinh लिखें। आपकी लिखी ट्विट, चाहें आपके सारे Followers को, उनके होमस्क्रीन पर दिखाई दे रही हो, तो भी यदि वह मेरे नाम से है,तो मेरे अकाऊन्ट के कनेक्ट (@Connect) इस स्क्रीन पर दिखेगी।

- जो ट्विट हम लिख रहें हैं, किसी ऐसे विषय पर, जिस पर कोई अन्य व्यक्ति (ट्विटरपर) भी लिख रहा हो तो अपने ट्विट पर बीच में # व उस विषय का नाम लिखें। मान लो मैंने सलमान खान के दबंग सिनेमा के बारे में कोई ट्विट लिखा, व लिखा #salmanKhan. इस विषय पर मैंने ४-५ ट्विट लिखे व प्रत्येक में #SalmanKhan लिखा। तो जो मेरे फॉलोअर्स (Followers) हैं, उन्होंने भी इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटस् लिखे व प्रत्येक में #SalmanKhan लिखा। यही सिलसिला अन्य Followers द्वारा आगे चलता रहा तो, ट्विटर यह समझ जाता है कि, किसी विषय पर एक समुदाय भरपूर ट्विटस् कर रहा है। फिर यह विषय स्वयं ट्विटर के एक विभाग Trends पर दिखने लगता है।

- Trends यह विभाग, ट्विटर के प्रत्येक स्क्रीन पर दिखता है।

* Setting and Help :

Settings- ट्विटर- हमारे ट्विटर अकाऊन्ट की सारी Settings, किसी मदद हेतु या किसी भी प्रश्न का उत्तर, Sign Out इ. यहाँ से की जाती हैं।

settings - ट्विटर- Setting में हम निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण बातें कर सकते हैं :

a) Password बदलना

b) ट्विटर अकाऊन्ट संबंधी Security व Privacy

c) हमारे mobile से SMS द्वारा हमारे ट्विटर अकाऊन्ट पर व्टीट भेजना। यहा से हम आपना मोबाईल नंबर भेज सकते हैं।

d) हमारे ट्विटर प्रोफाईल का background colour व संबंधित अन्य Settings हम यहीं से बदल सकते हैं।

* Direct Messages :

ट्विटरद्वारा दूसरे ट्विटर यूजर को सीधे संदेश (Direct message) भी भेजा जा सकता है। यदि कोई अन्य व्यक्ति हमें Direct Message भेजता है तो उसे भी यहीं पर देखा व reply किया जा सकता है। इसकी शब्द सीमा भी १४० अक्षरों की होती हैं। इस में फोटो भी अपलोड़ किया जा सकता है। Direct Message केवल उस विशिष्ट व्यक्ति को ही दिखाई देता है। अन्य कोई भी उसे देख नहीं सकता। एक प्रकार से यह पर्सनल ई-मेल का छोटा रूप है। उदाहरण के तौर पर, ऊपर दिखाए गये चित्र में, मैने मेरे दोस्त मिहीर नगरकर इन्हे भेजा हुआ Direct Message दिखाई दे रहा है।

settings - ट्विटर direct message - ट्विटर

* Search:

- Search में से हम ट्विटर पर हमारे अन्य प्रिय व्यक्ति, मित्र या अन्य कोई जिनके ट्विटर अकाऊन्ट हैं, उन्हें ढूँढ़ सकते हैं। उनके नाम पर cilck कर के उनके ट्विटर पेज पर जा सकते हैं,जहाँ उनके ट्विट, फॉलोअर्स, फॉलोईंग, अपलोड़ किये हुए फोटो इ. देख सकते है। यदि हम उनको फॉलो करना चाहें तो वहीं पर फॉलो (Follows) बटन पर क्लिक (click) कर सकते हैं।

- जब हम अपने प्रिय या पसंद के व्यक्ति के ट्विटर अकाऊन्ट ढूँढ़ रहे होते हैं, तब पाते हैं कि, किसी-किसी के एक से ज्यादा प्रोफाईल (Profiles) होते हैं।

verifiedउदा. यदि हम सलमान खान का ट्विटर अकाऊन्ट ढूँढ़ रहे हैं तो हमें सलमान खान के एक से ज्यादा profiles दिखाई देते हैं। ट्विटर ने एक बहुत ही अच्छी सुविधा, ऐसे अकाऊन्ट के लिये बनाई हैं। प्रसिद्ध व्यक्तियों के असली प्रोफाईल के सामने Verified account का संकेत चिन्ह होता है, ताकि हमें प्रसिद्ध व्यक्तियों के असली ट्विटर प्रोफाईल को फॉलो करना सरल हो सके।

- अब हम यहाँ से थोड़ा आगे जायेंगी। मान लीजिये आप मेरा ट्विटर अकाऊन्ट ढूँढ़ रहे है। Prasad Kolte आपको मेरा प्रोफाईल दिखेगा। यदि आपने मेरा ट्विटर पेज देखकर मुझे Follow करना शुरू कर दिया, तो आप मेरे कुछ ट्विट पढ़ कर Reply या Re-Tweet कर सकते हैं। उसी प्रकार इस ट्विट को Favorite ऐसा क्लिक कर सकते हैं।

app - ट्विटरयदि हमारे पास smart फोन है तो हम ट्विटर के App को डाऊनलोड कर सकते हैं, और हमारे ट्विटर अकाऊन्ट को smart फोन द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज इस लेख में हमने ट्विटर की संक्षिप्त ज़ानकारी ली इसका उद्देश्य ही था कि हमें ट्विटर की पहचान हो जाये व हम उसका इस्तेमाल पूर्ण सहजता से कर पायें। अब हम ट्विटर पर उपलब्ध अन्य ऍडवान्सड् (advanced) सुविधाओं को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

सन २००६ से ट्विट की घौड़दौड़ जारी है, २००६ का ट्विटर का रूप व उसका आज का विस्तार देखते हुए इस की व्याप्ती समज में आती है, मर्यादित शब्दों में प्रभावशाली संभाषण करना व सभी दूर पहुँचाना, शुरू में कठिन लगनेवाले इस काम को ट्विटर ने आसान बना दिया है।

आज कॉम्प्युटर का उपयोग करनेवाले दुनिया के ज्यादातर लोग फेसबुक व ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। सामान्य व्यक्ति से अत्यंत प्रगत या ऊँचे ओहदे पर काम करनेवाला व्यक्ति, छोटे उद्योग-धंदेवाले से बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट या सेलीब्रेटी से ऍक्टरर्स तक, समाज सुधारकों से राजनीतीज्ञों तक सभी फेसबुक या ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। अमेरिका अध्यक्ष बराक ओबामा व अमिताभ बच्चन भी नियमित रूप से ट्विट करते रहते हैं।

सोशलायझेशन अर्थात चार लोगों में मिलजुल कर रहने की मानवी प्रवृत्ती होती हैं व ज़रूरत भी । सोशल मिडीया का उदय व विस्तार होने के बाद इस संकल्पना में भी कुछ बदलाव आया है। फिर भी ‘मुझे कुछ कहना है व दूसरे से कुछ सुनना हैं’ यह संवादप्रक्रिया अबाधित हैं। अपने विचार, भावना दूसरों तक पहुँचाने को आतुर व्यक्ति के लिये, ट्विटर एक अपनी हक रखनेवाली जगह है। कम से कम शब्दों में अपने विचार, भावनायें व्यक्त करनेवाले कवि को पहले समाज में स्थान था। परन्तु ट्विटर की शब्द मर्यादा में भी सर्वसामान्य व्यक्ति को अपनी भावनाएँ व्यक्त करनी आने लगी है। इसका अर्थ यह नही की, ट्विटर पर हमेशा काव्य पढ़ने को मिलता है। परन्तु एक सुंदर काव्यानु भूमि देनेवाले ट्विटर हमें ट्विटर पर जरूर देखने को मिलते हैं। ट्विटर का यह सौंदर्य, अनुभव कर के तो देखिये!

॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥

भाग -१     My Twitter Handle