साईंनिवास - डाक्यूमेंट्री अब हिंदी में भी उपलब्ध (डबींग की हुई) (Sainiwas Documentary)

Sainiwas Documentary

साईंनिवास हिंदी डाक्यूमेंट्री डी.वी.डी.

 

हरी ॐ मित्रों,

पिछले गुरूवार को, अर्थात ३१ जनवरी २०१३ को श्रद्धावनों के लिए स्वस्तिक्षेम संवाद के बाद, जो बापूजी के हिंदी प्रवचन के लिए बैठते हैं उनके लिए साईंनिवास डाक्यूमेंट्री (हिन्दी में डबींग की हुई) लगाई गयी थी। चूंकि मूल प्रति की अवधि २ घंटों की है, इसका संक्षिप्त प्रारूप, जिसकी अवधि ४५ मिनटों की है, वह दिखाई गई।

उपस्थितों में से बहुतों ने पहले ही मूल मराठी प्रति देखी हुई थी, इसलिए उनके लिए यह दुबारा देखने जैसी बात होती, मगर वास्तव में ऐसा हुआ नहीं। हिन्दी प्रति इतनी अच्छी बनी है, विशेष कर सद्य पीपा (आप्‍पासाहेब दाभोलकर) और चेतनसिंह दाभोलकर के भावों को इतनी अच्छी से फिल्माया गया है की, देखनेवाला भूल जाता है कि वह डब की हुई प्रति देख रहा है। जब स्क्रीनिंग पूरी हो गयी तो ऐसा लगा की ४५ मिनट आँख झपकते ही बीत गए।

साईंनिवास पर बनी हुई डाक्यूमेंट्री का हमारे पास होना एक अनमोल खज़ाना है। मराठी एवं हिन्दी (डबींग की हुई) दोनों डी.वी.डी. प्रतियाँ श्रीहरिगुरुग्राम, श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम, साईंनिवास तथा अन्य बहुत सारे उपासना केन्द्रों पर उपलब्ध हैं।