ईरान पर डाले प्रतिबंध और बढ़ता तनाव

अमरिका की सागरी हुकूमत को चुनौती देने के लिए ईरान ने की चीन की नौसेना के साथ सहयोग बढाने की तैयारी

ईरान पर डाले प्रतिबंध और बढ़ता तनावतेहरान – कडे प्रतिबंधों में फंसे ईरान ने अब चीन ने ‘साउथ चाइना सी’ में किए लष्करीकरण को पूरा समर्थन देकर अमरिका के विरोध में बडा मोर्चा खोलने के संकेत दिए है| साथ ही अमरिका की सागरी हुकूमत को चुनौती देने के लिए ईरान ने चीन की नौसेना साथ विशेष सहयोग स्थापित करने का ऐलान किया है| चीन में आयोजित नौसेना के विशेष कार्यक्रम के दौरान ईड़ान के वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों ने यह घोषणा की|

चीन की ‘पिपल्स लिबरेशन आर्मी’ के नौसेना विभाग की स्थापना को हाल ही में ७० वर्ष पूरे हुए| इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए चीन ने दुनिया के कुछ देशों की नौसेना को उपस्थित रहने का न्यौता दिया था| भारत, रशिया, ऑस्ट्रेलिया और ईरान के विध्वंसक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चीन पहुंची थी| इसी दौरान ईरान के विध्वंसकों का नेतृत्व करनेवाले ‘रिअर एडमिरल हुसेन खानझादी’ इन्होंने चीन की नौसेना के साथ विशेष सहयोग स्थापित करने का ऐलान किया| इसके पहले ईड़ानी नौसेना अधिकारी खानझादी इन्होंने ‘साउथ चाइना सी’ के क्षेत्र में चीन ने निर्माण किए कृत्रिम द्विपों का एवं उनके लष्करीकरण का जोरों से समर्थन किया|

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/iran-prepares-increase-cooperation-china-navy/ होर्मुज की ईंधन यातायात बंद करने की ईरान ने दी हुई धमकी से कुवैत चिंतित

ईरान पर डाले प्रतिबंध और बढ़ता तनावकुवैत सिटी – अमरिकी युद्धपोतों का ड्रोन फुटेज प्रसिद्ध करके होर्मुज खाड़ी बंद करने की ईरान ने दी धमकी पर खाड़ी क्षेत्र से प्रतिक्रिया उमड़ रही है| ईंधन के परिवहन के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सागरी क्षेत्र में बाधा करने की ईरान ने दी हुई धमकी चिंताजनक है, ऐसा कुवैत के उप-विदेशमंत्री ने कहा है| तथा ईरान के विरोध में युद्ध पुकारना है, इसीलिए संयुक्त अरब अमीरात अमरिका को चंगुल में फंसा रहा है, यह आरोप ईरान ने किए थे| इन आरोपों पर यूएई ने कडा प्रत्युत्तर दिया है|

पिछले हफ्ते में अमरिका ने ईरान पर लगाए प्रतिबंध कठोर करने की घोषणा करके, ईरान के साथ ईंधन व्यापार के लिए दी हुई सभी सहुलियत हटाने की बात घोषित की थी| ईरान की ईंधन निर्यात शून्य पर लाने के लिए यह प्रतिबंध जारी करने की जानकारी अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ने दी थी| अमरिका के इन प्रतिबंधों के परिणाम दिखाई देने की वजह से बौखलाए ईरान ने होर्मुज की खाड़ी बंद करने की धमकीयॉं देनी शुरू की है| ईरान के विदेश मंत्री जावेद झरीफ, रिव्होल्युशनरी गार्ड के प्रमुख अलीरेजा तांगसीरी तथा कुछ घंटों पहले ईरान के रक्षादल प्रमुख मोहम्मद बाघेरी ने होर्मुज खाड़ी से हो रहा ईंधन परिवहन बंद करने की धमकी दी है|

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/kuwait-concerned-iranian-threat-close-hormuz-strait/ ईरान से ईंधन खरीद कर रहे चीन को सहुलियत प्राप्त नही होगी – अमरिका ने दी कडी चेतावनी

ईरान पर डाले प्रतिबंध और बढ़ता तनाववॉशिंगटन – ईरान से ईंधन की खरीद कर रहे चीन को अमरिका अपने प्रतिबंधों से किसी भी प्रकार की सहुलियत नही देगी, यह धमकी अमरिका ने दी है| इस वजह से इसी हफ्तें से जारी हो रहे प्रतिबंधों पर कडा अमल करने के लिए अमरिका आक्रामक भूमिका अपनाने के संकेत प्राप्त हो रहे है| अमरिकाके निर्णय पर खाडी क्षेत्र के सौदी एवं अन्य सहयोगी देशों ने भी समर्थन दिया है और इस पर ईरान ने कडी आलोचना की है| साथ ही अमरिका के प्रतिबंधों का लाभ रशिया को होगा और उसका खाडी क्षेत्र में प्रभाव बढेगा, यह संभावना विश्‍लेषकों ने व्यक्त की है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने ईरान के साथ किए परमाणु समझौते से पीछे हटने का निर्णय करने के बाद ईरान पर एक के बाद एक प्रतिबंध लगाने की शुरूआत की थी| यह प्रतिबंध लगाते समय ईरान से हो रही ईंधन की निर्यात ‘झिरो’ करके ईरान को घुटने टेकने के लिए विवश किया जाएगा, यह इशारा अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दिया था| इसके पहले के चरण में ईरान के विरोध में प्रतिबंध लगाते समय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ईरान के साथ ईंधन व्यापार कर रहे भारत, चीन इन बडे देशों के साथ जापान, दक्षिण कोरिया, इटली, ग्रीस, तुर्की एवं तैवान इन आठ देशों को खास सहुलियत दी थी|

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/china-no-concession-buying-crude-oil-iran/

अमरिकी युद्धपोतों के ‘ड्रोन फूटेज’ प्रसिद्ध करके ईरान ने होर्मुज बंद करने की धमकी दी

ईरान पर डाले प्रतिबंध और बढ़ता तनावतेहरान – ‘अमरिका और मित्रदेशों की ईरानविरोधी गतिविधियों में बढोतरी हुई तो होर्मुज की खाडी में शुरू यातायात बंद करेंगे’, यह धमकी ईरान के संरक्षणदल प्रमुख मोहम्मद बाघेरी इन्होंने दी है| इसके पहले भी दुनिया में लगभग एक तृतियांश ईंधन की निर्यात करनेवाली पर्शियन खाडी को बंद करने का इशारा ईरान ने दिया था| लेकिन, इस बार इस धमकी के साथ ईरान ने पर्शियन खाडी में गश्त करनेवाली अमरिका की विमानवाहक युद्धपोत और विध्वसंकों के ड्रोन ने लिए फोटो और व्हिडीओ प्रसिद्ध किए है| इस वजह से ईरान ने दी इस धमकी की गंभीरता बढी है|

ईरान सरकार से जुडी एक समाचार चैनल ने कुछ घंटे पहले रिव्होल्युशनरी गार्डस्ने तैयार किया एक रपट प्रसिद्ध किया| इसमें पर्शियन खाडी में गश्त कर रही अमरिकी विमानवाहक युद्धपोत एवं एक विध्वंसक और ईंधन टैंकर के फोटो और व्हिडीओ भी जोडा गया है, यह जानकारी ईरानी समाचार चैनल ने कहा है| ईरान के ‘अबाबिल-३’ इस ड्रोन ने अमरिकी युद्धपोतों पर गश्त करने की बात इस समाचार चैनल ने घोषित की है| लेकिन, अमरिकी युद्धपोतों के नाम और यह व्हिडीओ कब का है, इस बात की जानकारी इस समाचार चैनल ने या रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने नही दी है|

आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/iran-threatens-hormuz-shows-doren-footage/