श्रीहनुमानचलिसा पठन के संदर्भ में सूचनाएँ एवं प्रश्नोत्तर

मराठी     English 

   

 

हरि ॐ,

अपनी संस्था ने दि. २१ से २७ सितम्बर इस हफ़्तेभर के लिए श्रीहनुमानचलिसा पठन का ऑनलाईन पद्धति से आयोजन किया है, यह हम सब जानते ही हैं। इस पठन के संदर्भ में श्रद्धावानों ने कुछ प्रश्न उपस्थित किये। उन प्रश्नों के उत्तरस्वरूप निम्न स्पष्टीकरण तथा कुछ सूचनाएँ आगे दी गई है :

१. यह पठन भारतीय मानक समयानुसार (IST) सुबह ८.०० बजे शुरू होगा और भारतीय मानक समयानुसार शाम ८.१५ बजे तक जारी रहेगा। मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार (२२, २४ तथा २६ सितम्बर के दिन) पठन सुबह ८.०० से लेकर दूसरे दिन सुबह ८.०० तक, ऐसा २४ घंटे चालू रहेगा। अगले दिन का पठन उसके बाद अल्पविश्राम लेकर शुरू होगा।

२. इस ऑनलाईन पठन में सहभागी होने के लिए इनमें से एक वेबसाईट को विज़िट करें :

- अनिरुध्द टी.व्ही वेबसाईट - https://aniruddha.tv/

- अनिरुध्द भक्ती फेसबुक पेज - https://www.fb.com/AniruddhaBhakti

- अनिरुध्द भजन म्युझिक (सिर्फ़ ऑडियो) - http://radio.aniruddhabhajanmusic.com/

३. जिन श्रद्धावानों ने पूरे दिन पठन के लिए नाम दर्ज़ किये हैं, वे इस समयसारिणि के अनुसार पठन में सहभागी हों :

४. जिन श्रद्धावानों ने पूरे दिन के लिए नाम दर्ज़ नहीं किए हैं, लेकिन जो पठन में सहभागी होना चाहते हैं, वे भी उपरोक्त लिंक्स पर जाकर, अपनी अपनी सहूलियत के अनुसार पठन में सहभागी हो सकते हैं। किसी दिन पठन में सहभागी होने पर, यदि किये हुए आवर्तनों की संख्या श्रद्धावान दर्ज़ करना चाहते हैं, तो उसके लिए इस लिंक पर जायें - www.bit.ly/hanumanchalisapathan इस लिंक के ज़रिये संख्या दर्ज़ करने के लिए, पठन में सहभागी हुए दिन आपने पठन किये हुए आवर्तनों की संख्या की गिनती करना आवश्यक है। कोई यदि एक से ज़्यादा दिन इस प्रकार पठन में सहभागी होता है, तो उस हर एक दिन पठन किये हुए आवर्तन अलग अलग दर्ज़ करना आवश्यक है।

५. यदि किसी श्रद्धावान ने पूरे दिन के पठन के लिए नाम दर्ज़ किया है, लेकिन किसी कारणवश उस दिन पठन करना उसके लिए मुमक़िन नहीं है, तो वह अपनी सहूलियत के अनुसार दूसरे किसी दिन पूरे दिन के लिए पठन में सहभागी हो सकता है।

६. पहले सूचित कियेनुसार, २१ से २७ सितम्बर इस पूरे हफ़्ते में, हररोज़ शाम ८.०० बजे प्रसारित होनेवाली नित्य उपासना तथा उसके बाद प्रसारित होनेवाला सुंदरकांड पठन अनिरुध्द टी.व्ही तथा फेसबुक से प्रसारित नहीं किया जायेगा।

श्रद्धावानों द्वारा पूछे गये प्रश्न तथा उनका समाधान (FAQs)

प्र. १. - मैं पूरे दिन के लिए पठन में सहभागी होनेवाला हूँ। क्या उस दिन के मेरे खाने में प्याज़-लहसून निषिध्द करना चाहिए?

उ. - हालाँकि प्याज़-लहसून को टालें तो श्रेयस्कर है, लेकिन ऐसा करना हरगिज़ बंधनकारक नहीं है। इस बारे में निर्णय लेने की आज़ादी उस उस श्रद्धावान को है।

प्र. २ - क्या पठन में सहभागी होने के लिए ‘श्रद्धावान भेस’ जैसी वेशभूषा करना आवश्यक है?

उ. - पठन में सहभागी होने के लिए किसी भी विशिष्ट प्रकार की वेशभूषा करना बंधनकारक नहीं है।

प्र. ३ - मैं भारत से बाहर रहता हूँ। पूरे दिन के पठन के समय, भारतीय मानक समयानुसार दिये हैं। पठन करने के लिए मुझे किन समयों का पालन करना होगा?

उ. - ऊपर दी हुई समयसारिणि के अनुसार जिन जिन श्रद्धावानों ने बॅच 'A' और बॅच 'B' में नाम दर्ज़ किया है, वे उस समयसारिणि में दर्शाये गए समयों का पालन, या तो भारतीय मानक समयानुसार करें, या फिर अपनी अपनी सहूलियत के अनुसार अपने अपने स्थानीय समयानुसार करें; लेकिन संभवत: पठन की ‘सांगता’ (समाप्ति) में भारतीय मानक समयानुसार (भारत के पूर्व की ओर के ऑस्ट्रेलिया, न्यूझीलंड आदि देशों के लिए मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) लगभग शाम ८.०० बजे अथवा (भारत के पश्चिम की ओर के अमरीका, कनाडा आदि देशों के लिए बुधवार, शुक्रवार, रविवार) लगभग सुबह ७.४५ बजे सहभागी हों।

जिन्होंने नाम दर्ज़ नहीं किये हैं, लेकिन जो उन्हें उपलब्ध समय के अनुसार पठन करना चाहते हैं, वे उन्होंने किये हुए आवर्तन गिनकर रखें और उस संख्या को इस लिंक पर दर्ज़ सकते है: www.bit.ly/hanumanchalisapathan

प्र. ४ - पठन के दौरान क्या मैं ब्रेक ले सकता हूँ?

उ. - पूरे दिन के पठन के लिए नाम दर्ज़ किये हुए श्रद्धावानों के लिए, बीच बीच में १-१ घंटे का विश्राम (ब्रेक) रखा है। (ऊपर दी गई समयसारिणि को देखें)

अन्य श्रद्धावान अपनी अपनी सहूलियत के अनुसार पठन में सहभागी हो सकते हैं और मनचाहे विश्राम (ब्रेक्स) ले सकते हैं। लेकिन यदि वे फॉर्म के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं (उपरोक्त उत्तर क्र. ३ में उल्लेख कियेनुसार), तो उस दिन किये हुए आवर्तनों की गिनती करना आवश्यक है।

प्र. ५ - यदि मेरा इंटरनेट कनेक्शन खंडित हुआ और मैं ऑनलाईन पठन को नहीं देख पा रहा हूँ, ऐसे में क्या करें?

उ. - यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन खंडित हुआ, तो भी आप पठन जारी रख रकते हो। इंटरनेट कनेक्शन पुन: स्थापित होने के बाद वेबसाईट के साथ कनेक्ट होकर पठन आगे जारी कर सकते हैं।

अथवा; यदि इंटरनेट कनेक्शन स्ट्राँग नहीं है, तो आप http://radio.aniruddhabhajanmusic.com/ लिंक पर जाकर सिर्फ़ ऑडियो के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं।

॥ हरि ॐ ॥ श्रीराम ॥ अंबज्ञ ॥ ॥ नाथसंविध् ॥