भारतीय सेना कि सज्जता

‘गगनशक्ति २०१८’ युद्धाभ्यास देश के शत्रुओं को झटका देने वाला – वायुसेना प्रमुख धनोआ

Indian army - Gagan Shakti 2018

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सीमा के पास भारत के वायुसेना ने किए ‘गगनशक्ति २०१८’ युद्धाभ्यास का वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने मुआइना किया। यह अभ्यास देश के शत्रु के लिए आकाश और धरती पर झटका देने वाला है, ऐसा कहकर वायुसेना प्रमुख धनोआ ने समाधान व्यक्त किया है। इस युद्धाभ्यास के पिछले तीन दिनों में वायुसेना के विमानों ने ५००० से अधिक बार उड़ानें भरी हैं और इन विमानों ने अपना नियोजित लक्ष्य सटीक भेदा है। आगे पढें - http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/gaganshakti-2018-war-practice-shocked-enemies

सेना के लिये १.८६ लाख बुलेटप्रूफ़ जैकेट की खरीदारी करेंगे

Indian army-get 1.86 lakh new bulletproof jackets

नई दिल्ली: भारतीय सेना के लिए १.८७ लाख अत्याधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट की खरीदारी करने का अंतिम निर्णय हुआ है। यह बुलेटप्रूफ जैकेट मेक इन इंडिया अंतर्गत देश में ही तैयार किए जाएंगे। इसके लिए एक भारतीय कंपनी के साथ ६३९ करोड रुपयों का करार किया गया है। चीन और पाकिस्तान इन दोनों स्तर पर तनाव बढ़ रहा है, इस पृष्ठभूमि पर यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आगे पढें - http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/procurement-1-86-lakhs-bulletproof-jackets-indian-army

भारतीय वायुसेना के गगन शक्ति का आरंभ – चीन और पाकिस्तान को संदेश

Indian army - start India's biggest military exercise Gagan Shakti 2018

नई दिल्ली: ११०० विमानों के साथ १५००० से अधिक जवानों का समभाग होने वाले भारतीय वायुसेना का ‘गगनशक्ति’ यह आज तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास रविवार से शुरु हुआ है। एक ही समय पश्चिम और उत्तर ऐसे दोनों सीमा पर तथा हिंद महासागर में नौदल के साथ शुरू हुए, ऐसे युद्धाभ्यास द्वारा भारत ने चीन और पाकिस्तान को स्पष्ट इशारा दिया है, यह दिखाई दे रहा है। आगे पढें - http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/indian-air-force-starts-war-gagan-shakti

Newscast-Pratyaksha Twitter Handle