उनके जैसे वही सक्षम है (He is Himself competent enough) - Aniruddha Bapu

सद्‍गुरु श्री अनिरुद्धने ३० जनवरी २०१४ के पितृवचनम् में ‘उनके जैसे वही सक्षम है’ इस बारे में बताया।

भगवान की कृपा

हमारे लिये बहुत संकट हैं, अडचन है, हमें भगवान चाहिये, भगवान की कृपा चाहिये, तो पहले ये जान लो कि भगवान की कृपा किसे प्राप्त करनी है? मुझे प्राप्त करनी है। मुझे कोई लाकर देनेवाला नहीं है। मेरे लिये, अगर मुझे कुछ तकलीफ है, तो मेरी माँ दवा लेगी तो चलेगा क्या? पति पत्नी का कितना भी प्रेम है, लेकिन पति को बुखार आया तो पत्नी ने मेटासिन ले ली, हाँ आपको नहीं अच्छा लगता, मैं आपके लिये मेटासिन ले लेती हूं, तो क्या husband का बुखार कम हो जायेगा? 

तो ये जैसा एक दूसरे के लिये दवा नहीं ले सकते, एक दूसरे के लिये खा नहीं सकते, एक दूसरे के लिये साँस नहीं ले सकते, वैसे ही एक दूसरे के लिये, भगवान की कृपा प्राप्त नहीं कर सकते। कोई भी नहीं।

हर एक जीवात्मा स्वतंत्र है। उसे खुद का, उसका queue अलग है। उसे अपनी कृपा खुद प्राप्त करनी है और उसे उस चीज में उसे सहायता करने के लिये वो भगवान जो है, परमात्मा जो है, चण्डिकापुत्र जो है, He is Himself competant enough।

उनके जैसे वही सक्षम है,  इस बारे में हमारे  सद्गुरु श्री अनिरुद्ध ने पितृवचनम् में बताया, जो आप इस व्हिडिओ में देख सकते हैं।

॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥

My Twitter Handle