फेसबुक प्रोफाईल टाईमलाईन - भाग ३

भाग १     भाग २    

सुंदर दिखना किसको अच्छा नहीं लगता? सभी को अच्छा लगता है | कहीं पर भी शीशा (आरसा) दिखायी पड़ते ही हम सबकी नजरें बचाकर तुरंत उस शीशे में झुककर अपना चेहरा देख लेते हैं | कोई भी स्त्री या पुरुष, इसका अपवाद नहीं हैं | कभी-कभी कुछ क्षणों के लिये ही कोई शीशा हमारे सामने आता है परन्तु उसमें भी हम अपना चेहरा पूरीतरह देख लेते हैं | अपना प्रतिबिंब देख लेते हैं | हर कोई स्वत: को सुंदर ही प्रेझेंट करना चाहता है | इसके लिये हर कोई यह विचार करता रहता है कि हम पर क्या अच्छा दिखायी दे सकता है तथा उसी के अनुरूप बर्ताव करता रहता है | इसी तरह की स्वयं की अच्छाईयॉं, सुंदरता, संसार के सामने प्रेझेंट करने का अवसर फेसबुक की प्रोफाईल में मिलता है | फेसबुक पर आने पर हमारी एक प्रोफाईल तैयार हो जाती है | इस प्रोफाईल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, हमारे द्वारा अपलोड किये गये फोटोज्, व्हिडिओज् दिखायी देते हैं | यह प्रोफाईल टाईमलाईन के स्वरूप में दिखायी देती है | आइये हम इसकी संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करें |

 

facebbok-timeline

 

टाईमलाईन : फेसबुक युजर्स की प्रोफाईल टाईमलाईन के स्वरूप में दिखाती है | इस टाईमलाईन की विशेषता यह है कि हम अपने जीवन में घटित घटनाओं की अपडेटस् उसी तारीख को, उसी समय टाईमलाईन पर ऍड कर सकते हैं | उदाहरणार्थ - यद्यपि मैंने आज प्रोफाईल बनायी होगी और यदि मेरी शादी दो वर्ष पहले हुयी होगी तो भी यह इव्हेंन्ट मैं टाईमलाईन की सहायता से उसी तारीख को और उसी समय ऍड कर सकती हूँ |उसके बाद हम जो भी पोस्ट डालेंगे वे सर्व तारीख और समय के अनुसार क्रमानुसार दिखायी पड़ सकते हैं | टाईमलाईन पर क्या दिखाना है और क्या नहीं दिखाना है, यह हम तय कर सकते हैं |प्रोफाईल फोटो, कव्हर फोटो, ये सब टाईमलाईन में ही आते हैं | उसी तरह हमारे होम स्क्रीन पर हम जो पोस्ट डालते हैं, वे सभी इस टाईमलाईन पर दिखायी देते रहते हैं |

प्रोफाईल पिक्चर : अपना एक लेटेस्ट फोटो प्रोफाईल पिक्चर नामक नीचे दिखायी दे रहे, बॉंयी ओर के चौकोन में अपलोड कर दें | फेसबुक प्रोफाईल अर्थात फेसबुक पर अपना व्यक्तित्व होता है | इस व्यक्तित्व को और भी अच्छा दिखाने के लिये हमारा फोटो अच्छा और स्पष्ट होना चाहिये | अनेक लोगों को ऐसा लगता है कि वे अच्छे नहीं दिखते और यहीं बात हमेशा मन में रखकर वे जीवन व्यतीत करते हैं | वास्तव में उसकी कोई भी आवश्यकता नहीं होती क्योंकि हमें फेसबुक इस बात का आत्मविश्वास देता है कि, हम भी अच्छा-सुंदर दिखायी पड़ सकते हैं | इसके लिये हमारा जो फोटो हमें ‘अच्छा ’ प्रतीत होता है वहीं फोटो हमें फेसबुक पर प्रोफाईल के रूप में रखना चाहिये | हमारा मित्र परिवार उसे निश्चित रूप से लाईक करेंगे, कमेन्ट करेंगे |

कव्हर फोटो : यदि हमारे जीवन में कोई महत्त्वपूर्ण घटना घटित हुयी होगी तो उस घटना से संबंधित कोई फोटो, हम कव्हर फोटो के रूप में डाल सकते हैं | इस कव्हर फोटो के कारण हमारी प्रोफाईल अधिक आर्कषक दिखायी देती है | यह फोटो अपलोड करने के लिये कव्हर फोटो पर ही बॉंयी ओर ऍड अ कव्हर का ऑप्शन आता है | व्यावसायिक प्रोफाईल पर कव्हर फोटो का उपयोग विज्ञापन के रूप में भी किया जाता है |

अपडेट इन्फो : दॉंयी ओर के कोने में इन्फो टॅब दिखायी देती है | इस पर क्लिक करते ही हमारे बारे में जो भी जानकारी भरी होगी वह दिखायी पड़ जाती है | यदि इसमें कुछ बदलाव होगा अथवा कोई नयी जानकारी डा़लनी हो तो वह हम डा़ल सकते हैं | अबाऊट नामक टॅब पर क्लिक करने पर भी हम यहीं जानकारी देख सकते हैं | ऍक्टिव्हिटी लॉग : उपरोक्त चित्र में दाहिनी ओर कोने में ‘ऍक्टिव्हिटी लॉग’ का ऑप्शन दिखायी देता है | इस पर क्लिक करने पर, हमनें फेसबुक पर कौन-कौन सी ऍक्टिव्हिटीज् की है, उसकी सविस्तर जानकारी मिलती हैं | उदाहरणार्थ - किसी फोटो को ‘लाईक’ करना, कोई बात को ‘शेअर’ करना इत्यादि | यदि किसी फोटो में हमें टॅग’ किया हुआ होगा तो इस टॅग को अप्रूव्ह करने के लिये ऍक्टिव्हिटी लॉग में सूचना आती है |

कव्हर फोटो के नीचे निम्मलिखित टॅब्स होते हैं -

फोटोज्

facebbok-timeline-2 हम जो फोटोज् फेसबुक पर डा़लते हैं वे फोटो देखने के लिये फोटोज् टॅब पर क्लिक करें |

* फोटोज् ऑफ यू में फ्रेन्डस् हमें जिस फोटो में टॅग करते हैं, वे फोटोज् इस अल्बम में दिखायी देते हैं | * युअर फोटोज् में हमारे द्वारा अपलोड़ किये गये फोटोज् दिखायी देते हैं | हम भी फ्रेन्डस को अपने फोटोज् में टॅग कर सकते हैं | फोटो में टॅग करने के लिये वो फोटो खोलकर नीचे आने वाले टॅग फोटो ऑप्शन पर क्लिक करें | उसके बाद फोटो पर जहॉं कहीं पर क्लिक करेंगे वहॉं पर एक चौकोन दिखायी देता है व उसके नीचे हमारे फ्रेन्डस् के नाम डा़ल सकते हैं | इस तरह हम कुछ फ्रेन्डस् को टॅग कर सकते हैं |

* टॅग एक प्रकार की लिंक है | जब हम अपने किसी फोटो में किसी फ्रेन्ड को टॅग करते है तो उस फ्रेन्ड की टाईमलाईन की लिंक हमारे फोटो में दिखायी देती है | उस फ्रेन्ड को इस बात की सूचना भी जाती है कि, हमने अपने फोटो में उसे टॅग किया है और हमारा फोटो उस फ्रेन्ड के फ्रेन्डस् तक भी पहुँच जाता है | चित्र में दाहिनी और जो दो टॅब्ज् दिखायी दे रहे हैं उनका उपयोग करके - हम नया अल्बम अथवा अनेक व्हिडिओज् अपलोड कर सकते हैं |

फ्रेन्डस्

Friends-Screenshot-3

इस टॅब में हमारे मित्रो-मैत्रिणियों की लिस्ट दिखायी देती हैं | दॉंयी और स्थित बॉक्स में हम उनके नाम डालकर उन्हें खोज सकते है | उनके नाम पर क्लिक करते ही हम उनके अकाऊंट पर चले जाते हैं |

।। हरि ॐ।। श्रीराम।। अंबज्ञ।।

भाग १     भाग २    

 

My Twitter Handle