चीन का खतरा बढ़ा
तैवान के बाद चीन अन्य एशियाई देशों पर कब्जा करेगा – तैवानी राष्ट्राध्यक्षा की चेतावनी तैपेई: ‘राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग इनके नेतृत्व में चीन से तैवान के लिए बना लष्करी खतरा हर दिन बढ रहा है| आज चीन अपने लष्करी सामर्थ्य के बल पर तैवान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है| इसके बाद एशिया के अन्य देशों पर भी इसी खतरे का सामना करने की नौबत आ सकती है|